Zaheer Khan-Sagarika Become Parents: जहीर खान के घर आई खुशियां, पत्नी सागरिका ने दिया बेटे को जन्म

Ankit
2 Min Read


नई दिल्ली: Zaheer Khan-Sagarika Become Parents: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ज़हीर खान और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे के घर खुशखबरी आई है। ऐसा इसलिए क्योंकि, ये कपल माता-पिता बन गए हैं। जहीर-सागरिका ने बुधवार को एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया है और अपने बेटे का नाम ‘फतेहसिंह खान’ रखा है। सागरिका और ज़हीर ने एक जॉइंट इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए इस खुशी को अपने फैंस के साथ साझा किया है। जहीर और सागरिका ने अपने बच्चे के साथ खूबसूरत ब्लैक एंड व्हाइट फैमिली फोटो शेयर की, जिसमें ज़हीर अपने बेटे को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं, जबकि सागरिका उन्हें पीछे से प्यार से थामे बैठी हैं।


यह भी पढ़ें: Smart Multipurpose Car: पेट्रोल-डीजल ही नहीं चार्जिंग के बिना भी चलेगी ये कार, ड्राइवर को झपकी आते ही अपने आप लग जाएगा ब्रेक, मॉडल हुआ तैयार 

कपल ने कैप्शन में लिखी दिल छू लेने वाली बात

Zaheer Khan-Sagarika Become Parents: पोस्ट के कैप्शन में कपल ने लिखा, “With love, gratitude and divine blessings we welcome our precious little baby boy, Fatehsinh Khan.” इस खुशखबरी के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। एक्टर अंगद बेदी ने कमेंट किया, “Waheguru”, हरभजन सिंह ने लिखा, “Congratulations to you both, Waheguru Meher Kare।” वहीं, प्रज्ञा कपूर और डायना पेंटी सहित कई सेलेब्स ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें: UP Crime News: ससुर ने बहु के साथ कर दिया कांड, खुलासा होते ही उड़े सबके होश 

कपल ने 2017 में की थी शादी

Zaheer Khan-Sagarika Become Parents: आपकी जानकारी एक लिए बता दें कि, जहीर और सागरिका ने साल 2017 में शादी की थी। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। अब उनके परिवार में नए सदस्य की एंट्री ने उनकी खुशी को दोगुना कर दिया है





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *