YRKKH Spoiler 20 January / अरमान—अभिरा का रिश्ता खत्म होने से पहले होगी तीसरे शख्स की एंट्री / Image Source: Screengrab
YRKKH Spoiler 20 January: स्टार प्लस का सबसे चर्चित पारिवारिक सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ट्विस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस शो में रोजाना नया मोड़ आ रहा है, जो दर्शकों का रोमांच और बढ़ा दे रहा है। वहीं, आज 20 जनवरी के एपिसोड में भी दर्शकों को नया रोमांच देखने को मिलेगा। आज के शो में जहां एक ओर रूप का ऑफर अभिरा एक्सेप्ट कर लेगी तो दूसरी ओर कियारा, अभीर और चारु के बीच गलतफहमियां बढ़ते हुए दिखाई देगा जो आगे बहुत खतरनाक मोड़ पर पहुंचने वाला है।
Read More: Mahakumbh 2025 Kalpavas : क्या होता है कल्पवास? आसान नहीं ये प्रक्रिया, कठोर नियमों का करना होता है पालन, जानें क्या है मान्यता
YRKKH Spoiler 20 January आज के शो में दर्शकों को देखने मिलेगा कि अरमान और अभिरा का रिश्ता खत्म होने से पहले ही तीसरे शख्स की एंट्री हो जाएगी, जिसके बाद लव ट्रायएंगल वाला ड्रामा देखने को मिलेगा। इस लव ट्रायएंगल में चारु, अभीर और कियारा शामिल हैं। कल एपिसोड में देखने को मिला था कि अभीर आखिरकार चारु से अपने दिल की बात कह देता है। वहीं दूसरी तरफ अभिरा और अरमान के तलाक की कारवाई शुरू होने जा रही है।
Read More: Bhumihin Krishi Majdur Kalyan Yojana: भूमिहीन मजदूरों को साय सरकार का तोहफा, हर साल मिलेंगे इतने हजार रुपए, सीएम ने योजना का किया शुभांरभ
सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के शुरुआत में देखने को मिलेगा कि अभिरा और अरमान अपने तलाक के कारण टूट गए हैं। कागजी कारवाई को देखते हुए दोनों मन ही मन एक दूजे से बात कर दिल का हाल बयां करते हैं। पोद्दार हाउस में कृष कियारा को अभीर से प्यार करने के लिए मना करता है। ऐसे में कियारा ‘आई लव यू’ मैसेज भेजती है लेकिन चारु समझ अभीर ‘आई लव यू टू’ रिप्लाइ करता है। हालांकि कृष को मन ही मन लगता है कि कुछ गलत हो रहा है। गोएनका हाउस में अभीर से कुछ औरतें मिलने आती है लेकिन इस दौरान वो अभिरा को उसके तलाक को लेकर ताना मारती हैं।
Read More: Uniform Civil Code : धामी कैबिनेट में UCC पर बड़ा फैसला.. सरकार ने नियमावली पर लगाई मुहर, जानें कब होगा राज्य में लागू
कहानी में ड्रामा यही खत्म नहीं होता अरमान अभिरा की पर्सनल डायरी को एक बर्नी में रख देगा ताकि दादी सा फेंक ना दें। एक मंदिर में रूप क्लाइंट से डील कर रहा होता है जिसे मनीष देख इंप्रेस हो जाएगी। घर पहुंचकर मनीष अभिरा को समझाएगा कि वो रूप के अंडर इंटर्नशिप कर ले। आधी रात को अभिरा रूप को फोन कर उसके साथ काम करने के लिए राजी हो जाएगी।
Precap : Armaan Abhira ki perfume ke saath ro raha hai and Abhira, Roop ke sath work kar rahi hai.#yrkkh #Abhimaan pic.twitter.com/6vkNapoHZA
— AS💫 (@Singhalpita) January 20, 2025
कहानी में ड्रामा यही खत्म नहीं होता अरमान अभिरा की पर्सनल डायरी को एक बर्नी में रख देगा ताकि दादी सा फेंक ना दें। एक मंदिर में रूप क्लाइंट से डील कर रहा होता है जिसे मनीष देख इंप्रेस हो जाएगी। घर पहुंचकर मनीष अभिरा को समझाएगा कि वो रूप के अंडर इंटर्नशिप कर ले। आधी रात को अभिरा रूप को फोन कर उसके साथ काम करने के लिए राजी हो जाएगी।
Read More: IITian Baba Latest News: जूना अखाड़े से निकाले गए IITian बाबा अभय सिंह, इस वजह से किया गया निष्कासित, पूरा मामला जान रह जाएंगे हैरान
“YRKKH में आज का मुख्य ट्विस्ट क्या है?”
आज के एपिसोड में अभिरा और अरमान के तलाक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके अलावा, कहानी में एक नया लव ट्रायएंगल बनेगा, जिसमें चारु, अभीर और कियारा शामिल होंगे।
“अभिरा और अरमान के तलाक का कारण क्या है?”
अभिरा और अरमान के बीच आपसी मतभेद और गलतफहमियां तलाक का मुख्य कारण हैं। उनके रिश्ते में दरारें आने के बाद उन्होंने अलग होने का निर्णय लिया।
“लव ट्रायएंगल में कौन-कौन शामिल हैं?”
लव ट्रायएंगल में चारु, अभीर, और कियारा शामिल हैं। कियारा अभीर से अपने प्यार का इज़हार करती है, लेकिन अभीर गलती से चारु को “आई लव यू टू” का रिप्लाई करता है, जिससे कहानी में नाटकीय मोड़ आता है।
“अभिरा और रूप का क्या कनेक्शन है?”
मनीष की सलाह पर अभिरा रूप के अंडर इंटर्नशिप के लिए तैयार हो जाती है। यह कहानी में एक नया एंगल जोड़ सकता है।
“YRKKH में आने वाले एपिसोड में क्या उम्मीद की जा सकती है?”
आने वाले एपिसोड में अभिरा, अरमान, अभीर, चारु, और कियारा के बीच रिश्तों में और अधिक जटिलताएं देखने को मिलेंगी। लव ट्रायएंगल और तलाक की प्रक्रिया शो को और रोमांचक बनाएगी।