Young Man Did Surgery On Himself

Ankit
4 Min Read


मथुरा। Young Man Did Surgery On Himself: मथुरा जिले के वृन्दावन में लंबे समय से पेटदर्द से परेशान एक युवक ने यूट्यूब वीडियो देखकर घर पर ही अपना ‘ऑपरेशन’ कर डाला। बाद में हालत खराब होने पर परिजन ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।


Read More: TATA Motors Share Price: शेयरों में तेजी के आसार, टॉप ब्रोकरेज की राय, जानिए टारगेट प्राइज क्या है? – NSE:TATAMOTORS, BSE:500570

वृन्दावन स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉक्टर शशि रंजन ने बताया कि, बुधवार को अस्पताल में एक ऐसे युवक को लाया गया था जिसने अक्सर हो रही पेट दर्द की शिकायत से निपटने के लिए बाजार से सर्जिकल ब्लेड, निडिल, स्टिच कॉर्ड आदि उपकरण खरीद कर खुद ही पेट पर चीरा लगाकर 11 टांके लगा लिए।उन्होंने बताया कि, हालत बिगड़ने पर उसने अपने परिजन को बताया जो उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि उसकी गंभीर हालत देखते हुए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

Read More: Son Murdered His Mother: कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत, गला घोंटकर की बुजुर्ग मां की हत्या, हैरान कर देगी वजह

Young Man Did Surgery On Himself: डॉक्टर रंजन ने बताया कि, कोतवाली वृन्दावन क्षेत्र के सुनरख गांव का निवासी युवक राजा बाबू (32) लंबे समय से एपेण्डिसाइटिस से पीड़ित था और 14 वर्ष की आयु में उसका एक आपरेशन भी हो चुका था। उन्होंने कहा कि हालांकि अब वही दर्द पुन: होने पर उसने यूट्यूब पर वीडियो देखकर खुद ही अपना ऑपरेशन कर डाला। युवक ने बताया कि दर्द से बेहाल होने पर उसने परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाया और तब उसे अस्पताल लाया गया। फिलहाल युवक का आगरा में उपचार किया जा रहा है।

 


युवक ने खुद का ऑपरेशन क्यों किया?

युवक पेट में हो रहे लगातार दर्द से परेशान था, और उसने यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन किया। 

युवक के ऑपरेशन के बाद क्या इलाज हुआ है?

युवक की हालत बिगड़ने पर उसे सरकारी अस्पताल से एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

क्या युवक के ऑपरेशन से उसके स्वास्थ्य पर कोई दीर्घकालिक प्रभाव पड़ेगा?

हां, खुद का ऑपरेशन करने से संक्रमण, आंतरिक क्षति या अन्य जटिलताएं हो सकती हैं, जो भविष्य में उसके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती हैं। इसलिए, ऐसे मामलों में डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी होता है।




Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *