Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: पोद्दार हाउस में फिर गूंजेगी किलकारियां, अभिरा से बदला लेगी रूही, विलेन बनेगी कियारा

Ankit
3 Min Read


Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी दिनों दर्शकों को खूभ भा रही है। सीरियल में फिर एक बार 5 महीने का लीप आने की खबर है। ऐसे में अब मेकर्स टीआरपी बढ़ाने के लिए शो में फिर कुछ बड़े ट्विस्ट लाने जा रहे हैं। शो के प्रीकैप में ऐपने देखा ही होगा कि, अरमान और अभिरा IVF के जरिए अपने परिवार की नई शुरुआत करना चाहते थे लेकिन बार-बार कंसीव करने की उनकी कोशिश नाकाम रहेगी। दोनों IVF ट्रीटमेंट ट्राय करेंगे, लेकिन यह भी फेल हो जाएगा।


Read More: Bahubali Re-Release Date: बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर गदर मचाने आ रहे प्रभास.. सिनेमाघरों में रि-रिलीज होगी ये सुपरहिट फिल्म 

सरोगेसी के लिए रूही की मदद लेंगे अरमान और अभिरा

डॉक्टर दोनों को सरोगेसी की सलाह देगी, लेकिन अरमान इस पर राजी नहीं होगी। अभिरा किसी तरह अरमान को सरोगेसी के लिए मनाने की कोशिश करेगी। आखिरकार अरमान अपनी पत्नी की बात मान ही जाएगा। दोनों सरोगेट मदर की तलाश शुरू करेंगे और वो लड़की कोई और नहीं, बल्कि रूही होगी।

Read More: Maike Ka Ticket Kata De Piya Trailer: मायके जाने को तरसती रह जाएगी रानी चटर्जी.. लोटपोट कर देगा “मायके का टिकट कटा दी पिया” का ट्रेलर 

रूही बनेगी अरमान और अभिरा के बच्चे की सरोगेट मदर

अभिरा बार-बार उसे समझाने की कोशिश करेगी लेकिन अरमान नहीं चाहता कि अभिरा के अलावा कोई और उसके बच्चे की मां बने।अभिरा अपने पति अरमान को राजी करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। वह अरमान को बताएगी कि वह अब मां बनना चाहती है और इसके लिए कुछ भी करने को तैयार है। आखिरकार अरमान को अपनी पत्नी के आगे झुकना होगा। दोनों सरोगेट मदर की तलाश शुरू करेंगे और आखिरकार उन्हें एक लड़की इसके लिए मिल जाएगी। यह लड़की कोई और नहीं, बल्कि रोहित की पत्नी रूही होगी। दोनों इसी लड़की के साथ अपने ट्रीटमेंट को आगे बढ़ाने का फैसला लेंगे।

Read More: Anveshi Jain Hot Sexy Video: ‘गंदी बात’ वेब सीरीज की इस हसीना ने तपती गर्मी में लगाई हॉटनेस की आग, वीडियो देख नहीं हटा पाएंगे नजरें 

विलेन का प्ले करेंगी कियारा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: इधर अभीर और चारू को एक-दूसरे के नजदीक आते देख कियारा विनेल का किरदात निभाती दिखेगी। इतना ही नहीं विलेन बनकर उन्हें अलग करने की कोशिश करेगी।

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *