Abhira Armaan, Source : 𝑹𝑶𝑯𝑰𝑻 𝑷𝑼𝑹𝑶𝑯𝑰𝑻 instagram
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Episodes Update: स्टारप्लस का पसंदीदा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आये दिन एक नया ड्रामा देखने को मिलता हैं। दर्शकों के बीच यह शो काफी पॉपुलर है। इसके दर्शक आने वाले एपिसोड को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में अभीरा को अहसास होता है कि विद्या को इतन कठोर सजा नहीं मिलनी चाहिए। अभीरा उसे बेल दिलवाने की कोशिश करेगी।
Read More : Anupama written updates 11 January 2025 : सीरियल ‘अनुपमा’ में हुई अल्का कौशल की एंट्री, कहानी में आएगा दिलचस्प मोड़, जानिए किस किरदार में नजर आएंगी एक्ट्रेस..
आपको बता दें आगे देखने को मिलेगा अभिरा अरमान को दुखी देख वो भी दुखी हो जाएंगी और जब मीडिया उनकी सास को एक क्रिमिनल की तरह बताएगी तो उसे बुरा लगेगा और उसे अहसास होगा कि जब मां को अपनी गलती का अहसास है और उन्होंने जान बूझकर ये एक्सीडेंट नहीं किया तो उन्हें इतनी कड़ी सजा नहीं मिलनी चाहिए।
फिर अभिरा विद्या को जेल से छुड़वाने के लिए मिनिस्टर के घर उनकी हेल्प मांगने जाती है, लेकिन उनकी मदद कोई नहीं करता। हालांकि किस्मत से अभीरा जब वापस लौटती हैं, तब एक बच्चा अचानक गाड़ी के सामने आने वाला होता हैं लेकिन तभी अभिरा देख लेती हैं और उसे बचा लेती है। वो बच्चा इत्तेफाक से मिनिस्टर का होता हैं। फिर वो मिनिस्टर अभिरा की विद्या को छुड़वाने में मदद करते हैं। और विद्या को बेल मिल जाती है और वो जेल के बाहर आ जाती हैं। अरमान विद्या को लेने आता हैं लेकिन विद्या सदमे में रहती है और कुछ भी नहीं बोलती। विद्या जेल के बाहर अभिरा के वजह से आई है। ये किसी को नहीं पता होता।
कैसा था पिछला एपिसोड
पिछले एपिसोड में आपने देखा कुछ दिनों पहले अभिरा ने गुस्से में तलाक पेपर पर साइन करके के अरमान को दिया था वही अब अरमान ने मां के जेल जाने की वजह से अभिरा से बेहद नाराज हो गए हैं, जिसके चलते अरमान गुस्से में आकर तलाक के पेपर में साइन कर अभिरा को तलाक को नोटिस भेज देंते हैं। अभिरा तलाक के पेपर देख टूट जाती हैं।
आगे आपने देखा फिर अभिरा मेरी गलती है कहकर जोर-जोर से रोने लगती हैं। कहती हैं मैंने क्या कर दिया मेरी वजह से ये सब हो रहा हैं मेरी जिद के कारण मां जेल गई। अभिरा खुद को थप्पड़ मारने लगती हैं। कहती हैं अरमान ऐसा क्यों किया तब उनके पर नाना कहते हैं बेटा पहले साइन तुमने ही किया था। अब आगे देखना होगा कि अरमान और अभिरा का रिश्ता क्या मोड़ लेता हैं।
‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ के आने वाले एपिसोड में क्या होगा?
आने वाले एपिसोड में अभीरा विद्या को जेल से छुड़वाने के लिए मंत्री की मदद लेने जाएंगी, और बाद में मंत्री उनकी मदद करेंगे। इसके बाद विद्या को बेल मिल जाएगी और वह जेल से बाहर आ जाएगी।
क्या अभिरा और अरमान के बीच तलाक हो जाएगा?
पिछले एपिसोड में अभिरा ने गुस्से में तलाक के पेपर पर साइन कर दिए थे, और अरमान ने भी उसी पेपर पर साइन कर दिए। अब यह देखना होगा कि अभिरा और अरमान के रिश्ते में क्या मोड़ आता है और उनका संबंध आगे किस दिशा में जाता है।
‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ में विद्या को क्यों सजा मिली है?
विद्या को एक एक्सीडेंट के लिए कठोर सजा मिली है, लेकिन अभीरा को लगता है कि विद्या को इतनी सख्त सजा नहीं मिलनी चाहिए, क्योंकि यह जान-बूझकर नहीं किया गया था।
‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Episodes Update’ में अगला बड़ा ट्विस्ट क्या है?
अगले एपिसोड में एक बच्चा अभिरा को संकट से बचाने के कारण मंत्री से मदद दिलवाएगा, जिससे विद्या को बेल मिल जाएगी। यह ट्विस्ट दर्शकों को काफी रोमांचित करने वाला है।