Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : जेल से बाहर आई विद्या, क्या अरमान लेगा अभिरा से बदला? बड़ी ही दिलचस्प होगी कहानी..

Ankit
5 Min Read


Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : स्टारप्लस का पसंदीदा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आये दिन एक नया ड्रामा देखने को मिलता हैं। दर्शकों के बीच यह शो काफी पॉपुलर है। इसके दर्शक आने वाले एपिसोड को लेकर काफी उत्सुक रहते हैं। अपकमिंग एपिसोड में विद्या जेल से निकलने के बाद अभिरा से नाराजगी के चलते अरमान से वादा मांगती हैं कि जैसे वो बेइज्जत हुई वैसे ही अभिरा को भी किया जाएगा।


 

Read More : Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : सलाखों के पीछे जाएगा अर्श, रजत करेगा ऐसा काम, हंगामे से भरी होगी आगे की कहानी.. 

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आगे देखने को मिलेगा कि अभिरा को महसूस होता है कि उसने खुद अपनी शादीशुदा जिंदगी को आग लगाई है। वहीं दूसरी तरफ बुरी हालत में अरमान घर पहुंचता है और सभी को हिदायत देता है कि कोई भी इस घर में अभिरा का नाम नहीं लेगा। अगले दिन अरमान को सपना आता है कि अभिरा और वो एक नॉर्मल लाइफ बिता रहे हैं। रोहित और अरमान दोनों अपनी माँ से मिलने जेल जाते हैं।

सीरियल के प्रीकैप में देखने को मिला कि मिनिस्टर की मदद से अभिरा विद्या को जेल से बाहर निकाल लेती है। जेल से छूटते ही विद्या अरमान से वादा मांगती है कि जैसे वो बेइज्जत हुई वैसे ही अभिरा को भी किया जाएगा। दूसरी तरफ अभीर व्हीलचेयर पर बैठे तिलक लेकर गोयनका हाउस में अभीरा का स्वागत करता है। अभीरा उसे न्याय दिलाने के लिए थैंक्यू कहता है।

 

कैसा था पिछला एपिसोड

अभीरा को अहसास होता है कि विद्या को इतनी कठोर सजा नहीं मिलनी चाहिए। अभीरा उन्हें बेल दिलवाने की कोशिश करती हैं।

आपको बता दें अभिरा अरमान को दुखी देख वो भी दुखी हो जाती हैं और जब मीडिया उनकी सास को एक क्रिमिनल की तरह बताती हैं। मीडिया और लोग विद्या पर इल्जाम लगाते हैं कि उसने अभीर को इसलिए टक्कर मारी क्यूंकी वो अभीर से नफरत करती है। पूरी दुनिया के आगे विद्या का तमाशा बनाया जाता है।, ये सब देख बुरा लगता है और उसे अहसास होगा कि जब मां को अपनी गलती का अहसास है और उन्होंने जान बूझकर ये एक्सीडेंट नहीं किया तो उन्हें इतनी कड़ी सजा नहीं मिलनी चाहिए।

फिर अभिरा विद्या को जेल से छुड़वाने के लिए मिनिस्टर के घर उनकी हेल्प मांगने जाती है, लेकिन उनकी मदद कोई नहीं करता। हालांकि किस्मत से अभीरा जब वापस लौटती हैं, तब एक बच्चा अचानक गाड़ी के सामने आने वाला होता हैं लेकिन तभी अभिरा देख लेती हैं और उसे बचा लेती है। वो बच्चा इत्तेफाक से मिनिस्टर का होता हैं। फिर वो मिनिस्टर अभिरा की विद्या को छुड़वाने में मदद करते हैं।


‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ के आने वाले एपिसोड में क्या होगा?

आने वाले एपिसोड में, विद्या जेल से बाहर आने के बाद अरमान से वादा मांगती है कि जैसे उसे बेइज्जत किया गया, वैसे ही अभिरा को भी अपमानित किया जाएगा। इसके अलावा, अभिरा मिनिस्टर की मदद से विद्या को जेल से छुड़वाने की कोशिश करती हैं।

क्या अभिरा विद्या को जेल से छुड़ा पाएगी?

हां, मिनिस्टर की मदद से अभिरा विद्या को जेल से बाहर निकालने में सफल हो जाती हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें एक दुर्घटना के दौरान मिनिस्टर के बच्चे को बचाना पड़ता है।

क्या विद्या ने जानबूझकर अभीर को टक्कर मारी थी?

हीं, विद्या ने जानबूझकर अभीर को टक्कर नहीं मारी थी। वह एक हादसा था, और उसे बाद में इस बात का अहसास हुआ कि उसे इतनी कड़ी सजा नहीं मिलनी चाहिए।

क्या अरमान और अभिरा का रिश्ते में कुछ बदलाव आएगा?

अरमान और अभिरा के रिश्ते में अगले एपिसोड्स में कुछ ट्विस्ट आने की संभावना है, खासकर जब विद्या और अभिरा के बीच की स्थिति और भी जटिल हो जाती है।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *