Winter Holidays:- दिल्ली एनसीआर की हवा दिन प्रतिदिन काफी जहरीली होती जा रही है, गिरते वायु गुणवत्ता के बीच दिल्ली सरकार की तरफ से भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. ग्रेप-4 के नियम दिल्ली- नोएडा-गाजियाबाद- गुरुग्राम के साथ-साथ मेरठ और हापुड़ में भी लागू कर दिए गए. प्रदूषित हवा का प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर भी दिखाई दे रहा है, स्वच्छ हवा में लोगों का सांस लेना काफी मुश्किल होता जा रहा है.
दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए उठाए जा रहे हैं सख्त से सख्त कदम
ऐसे में दिल्ली सरकार के साथ-साथ हरियाणा सरकार की तरफ से भी कुछ जिलों में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. बच्चों के स्कूलों की पढ़ाई बिल्कुल प्रभावित न हो, इसके लिए ऑनलाइन क्लास लगाई जाने का फैसला लिया गया है. दिल्ली में प्रदूषण ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए हजार का आंकड़ा पार कर लिया था, इसी वजह से स्कूल- कॉलेज और ऑफिस में वर्क फ्रॉम होम को लागू कर दिया गया था जिससे की हालत पर थोड़ा काबू पाया जा सके.
Winter Holidays को लेकर बड़ी खबर
इसी साल दिल्ली में प्रदूषण में वृद्धि दिवाली और छठ पूजा के बाद रिकॉर्ड दर्ज की गई है. वायु गुणवत्ता इंडेक्स में 500 का आंकड़ा पार कर लिया था, हवा बेहद ही गंभीर स्थिति में पहुंच गई थी. जिस वजह से लोगों का स्वास्थ्य भी खराब हो रहा था, इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से कुछ कड़े फैसले लिए गए.
Also Read:- तुरंत मिलेगा यहाँ से लोन सिर्फ आधार कार्ड चाहिए और 10 मिनट में खाते में आयेगा पैसा
स्कूल कॉलेज सभी को बंद करने के आदेश हो चुके हैं लागू
इसके बाद आप कुछ हालात सुधरते हुए दिखाई दे रहे हैं. हरियाणा प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों को बंद कर लेने का ऐलान किया जा चुका है, पांचवी तक के स्कूल तो लगभग सभी जिलों में ही बंद किया जा चुके हैं, बाकी सभी की क्लासेस कुछ जिलों में नियमित लग रही है.