Who Is Wamiqa Gabbi?: कौन है वामिका गब्बी ?, जिसने 'बेबी जॉन' में अपनी शानदार एक्टिंग से जीता फैंस का दिल

Ankit
3 Min Read


नई दिल्ली। Who Is Wamiqa Gabbi?: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ ने आज 25 दिसंबर को सिनेमा घरों में दस्तक दे दी है। बता दें कि, ‘बेबी जॉन’ एक ऐसी फिल्म है, जो मनोरंजन के साथ सामाजिक मुद्दों पर गहरी छाप छोड़ती है। वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी जैसे टैलेंटेड कलाकारों से सजी इस फिल्म का निर्देशन कलीस ने किया है। वहीं इस फिल्म में नजर आई एक्ट्रेस वामिका गब्बी इन दिनों फिल्म को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। तो चलिए जानते हैं कौन हैं वामिका गब्बी और किन-किन फिल्मों में वह नजर आ चुकी हैं?


Read More: CG Municipal Election 2025: 31 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में लागू होगी आदर्श आचार संहिता?.. कांग्रेस ने दी कोर्ट जाने की चेतावनी, पढ़ें क्या है सरकार की प्लानिंग..

दरअसल, वामिका गब्बी एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जो हिंदी, पंजाबी समेत दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी है। पंजाब में जन्मी इस एक्ट्रेस ने केवल 8 साल की उम्र में टीवी की दुनिया से शुरुआत की। इसके बाद 13 साल की उम्र में इम्तियाज अली की फिल्म ‘जब वी मेट’ में एक करीना कपूर की बहन की भूमिका में नजर आईं, यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी। इसके अलावा, साल 2013 में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म ‘तू मेरा 22 मैं तेरा 22’ से काफी नाम कमाया था और इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक एक्ट्रेस का पुरस्कार भी मिला था।

Read More: GST On Popcorn: क्या वाकई सिनेमा हॉल में पॉपकॉर्न खाना पड़ेगा भारी?.. क्या है GST के नए रूल्स और क्यों मचा है बवाल?.. यहां मिलेगा हर जवाब

Who Is Wamiqa Gabbi?: पंजाब में पैदा हुई एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई चंडीगढ़ के सेंट जेवियर्स स्कूल से पूरी की और चंडीगढ़ के ही डीएवी कॉलेज से आर्ट्स में डिग्री हासिल की थी। एक समय पर एक्ट्रेस एक्टिंग छोड़ना चाहती थीं, लेकिन कमबैक कर उन्होंने अपने कौसल को बखूबी साबित किया है। वहीं अब फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आने के बाद एक्ट्रेस अब कई लोगों की क्रश बन चुकी है।

 

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *