Who is ISRO New Chief V Narayanan?

Ankit
4 Min Read


Contents
Read More: Contract Employee Regularization News: सभी संविदा कर्मचारी होंगे नियमित? इस दिन संगठन के साथ बैठक करेगी सरकार, ये मांगे भी हो सकती है पूरी कौन हैं इसरो के नए अध्यक्ष वी नारायणन ? (Who is ISRO New Chairman V Narayanan)Read More: PARTH Yojana: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सेना और पुलिस भर्ती के लिए मिलेगी खास ट्रेनिंग, आज से होगा शुभारंभ 1984 में ISRO में एंट्रीRead More: Bigg Boss 18 Ticket To Finale Winner: ‘टिकट टू फिनाले’ जीतने के बाद भी फाइनलिस्ट नहीं बन सके विवियन, ‘बिग बॉस’ के इतिहास में पहली बार टूटा ये रिकॉर्ड इन निभाई प्रोजेक्ट्स में अहम भूमिका वी नारायणन कौन हैं?वी नारायणन को ISRO चीफ कब बनाया जाएगा?वी नारायणन से पहले ISRO चीफ कौन थे?वी नारायणन की मुख्य जिम्मेदारी क्या होगी?वी नारायणन की पृष्ठभूमि क्या है?

Who is ISRO New Chief  V Narayanan?: ISRO यानि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन को नया चीफ (ISRO New Chairman V Narayanan) मिलने जा रहा है। बता दें कि, चंद्रयान-3 के रूप में भारत को ऐतिहासिक सफलता दिलाने वाले ISRO चीफ एस सोमनाथ की विदाई का समय आ गया है। उनका कार्यकाल 14 जनवरी को पूरा हो रहा है। ऐसे में अब उनकी जगह वी नारायणन लेगें। केंद्र सरकार की तरफ से की गई घोषणा के मुताबिक, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के सचिव के तौर पर वी नारायणन अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।


Read More: Contract Employee Regularization News: सभी संविदा कर्मचारी होंगे नियमित? इस दिन संगठन के साथ बैठक करेगी सरकार, ये मांगे भी हो सकती है पूरी 

कौन हैं इसरो के नए अध्यक्ष वी नारायणन ? (Who is ISRO New Chairman V Narayanan)

विज्ञान के क्षेत्र में डॉक्टर वी नारायणन बड़ा नाम हैं। उन्होंने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में PhD हासिल की है। फिलहाल, वह LPSC यानी लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर के निदेशक हैं। भारतीय अंतरिक्ष संगठन में चार दशक से ज्यादा के अनुभव के दौरान वह कई अहम पदों पर रहे हैं। वह रॉकेट और अंतरिक्षयान प्रणोदन(स्पेसक्राफ्ट प्रोपल्शन) विशेषज्ञ हैं। उनकी उपलब्धियों में GSLV Mk Ill व्हीकल का C25 क्रायोजैनिक प्रोजेक्ट शामिल है। वह इसके प्रोजेक्ट डायरेक्टर थे।

Read More: PARTH Yojana: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सेना और पुलिस भर्ती के लिए मिलेगी खास ट्रेनिंग, आज से होगा शुभारंभ 

1984 में ISRO में एंट्री

LPSC के मुताबिक, डॉक्टर नारायणन की साल 1984 में ISRO में एंट्री हुई थी। शुरुआत दौर में करीब साढ़े चार सालों में उन्होंने विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में साउंडिंग रॉकेट्स, ऑगमैंटेड सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल और पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल के सॉलिड प्रोपल्शन क्षेत्र में काम किया। उन्होंने (ISRO New Chief  V Narayanan) साल 1989 में IIT खड़गपुर से क्रायोजैनिक इंजीनियरिंग में एम टेक किया है।

Read More: Bigg Boss 18 Ticket To Finale Winner: ‘टिकट टू फिनाले’ जीतने के बाद भी फाइनलिस्ट नहीं बन सके विवियन, ‘बिग बॉस’ के इतिहास में पहली बार टूटा ये रिकॉर्ड 

इन निभाई प्रोजेक्ट्स में अहम भूमिका 

शुरुआती समय में उन्होंने (ISRO New Chief  V Narayanan) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) में साउंडिंग रॉकेट और संवर्धित उपग्रह प्रक्षेपण यान (ASLV) और ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) के ठोस प्रणोदन क्षेत्र में काम किया। वी नारायणन ने प्रक्रिया नियोजन, प्रक्रिया नियंत्रण और एब्लेटिव नोजल सिस्टम, कम्पोजिट मोटर केस और कम्पोजिट इग्नाइटर केस को बनाने में भी अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा GSLV Mk-III एम1/चंद्रयान-2 और LVM3/चंद्रयान-3 जैसे प्रोजेक्ट्स में अहम भूमिका निभाई है।


वी नारायणन कौन हैं?

वी नारायणन एक वरिष्ठ अंतरिक्ष वैज्ञानिक हैं, जो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के नए चेयरमैन बनाए गए हैं।

वी नारायणन को ISRO चीफ कब बनाया जाएगा?

वी नारायणन 14 जनवरी 2025 को एस सोमनाथ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद ISRO के नए चीफ के रूप में पदभार संभालेंगे।

वी नारायणन से पहले ISRO चीफ कौन थे?

वी नारायणन से पहले एस सोमनाथ ISRO के चीफ थे, जिन्होंने चंद्रयान-3 मिशन जैसी ऐतिहासिक सफलता दिलाई।

वी नारायणन की मुख्य जिम्मेदारी क्या होगी?

ISRO के सचिव और चेयरमैन के रूप में वी नारायणन का मुख्य कार्य भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रमों को और आगे बढ़ाना, नए मिशनों की योजना बनाना, और संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाना होगा।

वी नारायणन की पृष्ठभूमि क्या है?

वी नारायणन ISRO के वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं, और उन्होंने कई महत्वपूर्ण प्रक्षेपण यान और अंतरिक्ष मिशनों में योगदान दिया है। उनके नेतृत्व में भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *