3 मई 2024 को लांच की गई Bajaj Pulser NS400Z बजाज की सबसे लोकप्रिय बाइक की श्रेणी में आती है।  

इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख 85 हजार रूपए राखी गई है जो एक 400 सी सी सेगमेंट वाली बाइक के लिए सबसे कम है। 

बात की जाये इसके इंजन की तो इसमें 373 सीसी का लिक्विड कूल इंजन दिया गया है जो 40 पीएस की पावर जेनरेट करता है, 35 एनएम की टॉर्क 

इसके अलावा, मॉडल में एक इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी है, जो स्क्रीन पर ईंधन क्षमता, गियर पोजिशनिंग, स्पीड, इंडिकेटर, राइडिंग मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल एंगेजमेंट इंडिकेशन और समय जैसे सभी महत्वपूर्ण विवरण दिखाता है।

बजाज ने आगे की तरफ गोल्ड-फिनिश्ड 43 मिमी यूएसडी फोर्क सेटअप का इस्तेमाल किया है, जबकि पीछे की तरफ मोनो-शॉक दिया गया है।  

बाइक में ईंधन के संग्रहण के लिए 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जिसमे से 1.9 लीटर फ्यूल रिजर्व में रहेगा।

जब ब्रेकिंग की बात आती है, तो इसे फ्रंट में 4-पिस्टन ग्रिमेका एक्सियल कैलिपर 320 मिमी डिस्क द्वारा प्रबंधित किया जाता है, जबकि पीछे 230 मिमी डिस्क द्वारा नियंत्रित किया जाता है। 

ज्यादा जानकारी के लिए Learn More बटन पर क्लिक करे