नई दिल्ली: Weather Update Today देशभर में गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है, लेकिन उत्तर प्रदेश में इस समय मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। बीते शनिवार कों यहां प्रयागराज, वाराणसी और आसपास के 9 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। जिससे यहां के लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिर उमस फिर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने आज रविवार को कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।
Read More: MP Latest News: आज पांढुर्णा जाएंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, जामसांवली के हनुमान मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
Weather Update Today मौसम विभाग के अनुसार, आज रविवार को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सामें में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान मेघ गर्जन और बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, दिन में धूप निकलने से तापमान पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा और गर्मी का एहसास जारी रहेगा।
Read More: Rashifa Sunday 23 March 2025: आज इन 5 राशियों का होगा भाग्योदय, नौकरी और कारोबार में मिलेगी सफलता, बरसेगी सूर्यदेव की कृपा
इन जिलों में रविवार को हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज झांसी, जालौन, हमीरपुर, कानपुर नगर, उन्नाव, फतेहपुर, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ और बलिया में एक या दो जगह तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मीरजापुर, सोनभद्र, चंदौली और गाज़ीपुर में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।