जयपुरः Weather Update Today देश के सभी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कही गुलाबी ठंड का कहर देखने को मिल रहा है तो कही कपकपी ठंक से लोग परेशान हो रहे हैं। रात तो रात अब दिन में भी लोगों को गर्म कपड़े की जरूरत पड़ रही है। दिसंबर के महीने में सर्दी और ठंड की वजह से तापमान में जबरदस्त गिरावट आई है। वहीं कई हिस्सों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने राजस्थान में बारिश की संभावना जताई है।
Read More: CG Land Revenue Code Amendment Bill: इन जमीनों का होगा स्वतः नामांतरण, अधिक मुआवजा पाने के खेल पर लगेगी पाबंदी, भू राजस्व संहिता संशोधन विधेयक विधानसभा में पारित
Weather Update Today मौसम विभाग के अनुसार, 26 से 28 दिसंबर तक राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है। कोटा संभाग, भरतपुर और जयपुर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की संभावित है। बारिश के चलते इन इलाकों में मौसम ठंडा और नमी भरा रहेगा।
Read More: Plane Crashes Of Year 2024: साल 2024 में हुए ये बड़े विमान हादसे, राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से लेकर हॉलीवुड अभिनेता तक की गई जान
मौसम विभाग के मुताबिक़ शेखावाटी क्षेत्र जैसे चूरू और सीकर में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। अगले 2-3 दिनों में इन क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 1-2 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है। वहीं, अन्य जगहों पर तापमान 4 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच सामान्य रहेगा।