Weather Update News

Ankit
4 Min Read


नई दिल्ली: Weather Update News देश के कई हिस्सों में इस वक्त गर्मी की लहर से लोग परेशान हैं। तापमान इस कदर बढ़ गया है कि लोग उमस और तेज धूप से राहत पाने के लिए बेचैन हो गए हैं। कई राज्यों में सूरज की गर्मी से सड़कें सुनसान हो गई हैं, और लोग घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने राहत भी खबर दी है। विभाग ने कई हिस्सों में मध्यम भारी की संभावना जताई है। इसके साथ ही कई प्रदेशों में आंधी तूफान के साथ आसमानी बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। विभाग ने अगले दो दिन में इन इलाकों में अधिकतम तापमान में 2-5 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना जताई है।


Read More: 29 March Ka Rashifal: नौकरी, व्यापार, लेन-देन में होंगे कामयाब, प्यार के मामले में ये राशियां होगी लकी, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

बिहार से लेकर असम तक का मौसम

Weather Update News भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार से पूर्वोत्तर तक एक कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिससे अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है।

Read More: Suzlon Share Price: सुजलॉन के शेयर का भाव टारगेट प्राइज से ऊपर जानें की संभावना, स्टॉक को खरीदनें की मची होड़ – NSE:SUZLON, BSE:532667 

कश्मीर में हिमस्खलन का खतरा

कश्मीर में इन दिनों तेज हवाओं का कहर देखने को मिल रहा है। श्रीनगर समेत घाटी के कई हिस्सों में 40-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जिससे श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 19 उड़ानें रद्द हो गईं। दो उड़ानों के मार्ग भी बदल दिए गए हैं। तेज हवाओं के कारण बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है, कई जगह खंभे और तार टूटने से अंधेरा छा गया है। प्रशासन ने गांदरबल और कुपवाड़ा जिलों में हिमस्खलन का खतरा जताया है।

Read More: Korba News: छत्तीसगढ़ में कोयला वर्चस्व की लड़ाई! दो गुटों के बीच गैंगवार में ट्रांसपोर्टर की हत्या से मचा हड़कंप

महाराष्ट्र और गोवा में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, 29 मार्च से 1 अप्रैल के बीच महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलने की संभावना है। साथ ही, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में भी गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है।

Read More: MP Weather Update: अप्रैल शुरू होते ही आसमान से बरसेगी आग, इन जिलों में लू चलने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया भीषण गर्मी का अलर्ट 

पिछले 24 घंटे का मौसम

पिछले 24 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में तेज हवाएं चलीं। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई, जिससे मौसम और भी सर्द हो गया।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *