Weather Update Latest News: फिर बदला मौसम का मिजाज! अगले 2 दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Ankit
2 Min Read


नई दिल्ली: देशभर में गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है, लेकिन बिहार में इस हफ्ते मौसम ने कुछ अलग ही मिजाज अपनाया है। अगर आप बिहार में रहते हैं, तो आने वाले दिनों में आपको आंधी और बारिश का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, 21 और 22 मार्च को बिहार में गरज और तड़क के साथ आंधी-बारिश हो सकती है।

Read More: Rashifal Thursday 20 March 2025: आज चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, सूर्यदेव की कृपा से हर मनोकामना होगी पूर्ण 

मौसम विभाग का अनुमान है कि 21 मार्च को बिहार के 26 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि 22 मार्च को पूरे राज्य में बारिश का असर दिखेगा। इन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। खासतौर पर पटना समेत अन्य इलाकों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है।

Read More: ED ने नेताओं के खिलाफ 193 मामले दर्ज किए; मात्र 2 मामलों में हुई दोषसिद्धि 

विभाग के अनुसार, 21 मार्च को रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका जिलों में बारिश के साथ-साथ मेघगर्जन, वज्रपात, और ओलावृष्टि की भी संभावना है। वहीं, 22 मार्च को भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, अरवल और जहानाबाद में भी इसी तरह के मौसम का पूर्वानुमान है।

Read More: Father Raped Minor Daughter : फिर शर्मसार हुआ बाप बेटी का रिश्ता, पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी से मिटाई हवस और फिर कर दिया ये कांड 

मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है, क्योंकि 21 और 22 मार्च को पूर्वोत्तर, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम भाग के जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। ऐसे में ये दिन आंधी-बारिश के साथ काफी अनिश्चित हो सकते हैं।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *