War 2 Release Date: साल 2025 की मच अवेटेड फिल्म ‘वॉर-2’ की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। बता दें कि, ऋतिक रोशन की 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘वॉर’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे।
Read More: Most Popular Female Actress In India: मोस्ट पॉपुलर फीमेल फिल्म स्टार्स में साउथ की हसीनाओं का जलवा.. दीपिका, आलिया भी रह गई पीछे, देखें लिस्ट
कब रिलीज होगी ‘वॉर 2’?
बता दें कि, फिल्म ‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया है, जिसमें ऋतिक और जूनियर NTR एक-दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे। यश राज फिल्म ने एक्स पर एक प्रमोशनल पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए वॉर 2 की रिलीज डेट बताई है।
Read More: Popular Male Actors List: पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट में साउथ एक्टर्स का दबदबा.. शाहरुख और विक्की कौशल को भी पछाड़ा, देखें लिस्ट
यश राज फिल्म्स ने एक्स पर किया पोस्ट
यश राज फिल्म्स ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है – ‘कहना होगा, आपने इसे शानदार तरीके से सेट कर दिया है, इससे पहले कि हम ‘वॉर 2′ की मार्केटिंग शुरू करें. 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में तबाही मचेगी.’ बता दें कि ‘वॉर 2’ यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के बैनर तले बन रही 6ठी फिल्म है। बता दें कि, इससे पहले यश राज ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘टाइगर 3’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी फिल्में बना चुके हैं।
Must say… you have set it up brilliantly even before we have started our marketing of #War2 🔥😎💥😱💪 … there will be mayhem in cinemas on 14 August 2025, worldwide… 😈⚠️‼️🚨🤯
— Yash Raj Films (@yrf) March 16, 2025