एक-दूसरे की पत्नी के साथ होटल के रूम में पहुंचे image credit : instagram rue_xyz
Viral Video: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए यह कहा नहीं जा सकता। दरअसल एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान कर दिया है। लोग कह रहे हैं कि ऐसा भी होता है?
इसमें दो जोड़ों के बीच एक नाटकीय गड़बड़ी दिखाई गई है, जो एक साथ होटल में पहुंचें लाखों व्यूज पाने वाले इस क्लिप में एक अराजक स्थिति को दर्शाया गया है, जब जोड़ों को पता चलता है कि वे एक-दूसरे की पत्नी के साथ होटल के रूम में पहुंचे हैं।
View this post on Instagram
Men arrived at same hotel with each other’s wives आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने दर्शकों का ज्यादा ध्यान अपनी ओर खींचा है। इसमें दो जोड़ों के बीच एक नाटकीय गड़बड़ी दिखाई गई है। जिसमें दो जोड़े एक होटल में चेक-इन करते हैं और उन्हें एक-दूसरे के बगल में कमरे आवंटित किए जाते हैं। पहला जोड़ा, जो जल्दी पहुंच गया था, उसने अपने सैंडल दरवाजे के बाहर रख दिए। जब दूसरा जोड़ा पहुंचा, तो उस आदमी ने बगल के कमरे के बाहर जानी-पहचानी सैंडल देखी और उसे शक हुआ। उसने दरवाजा खटखटाया तो दोनों की पोल खुल गई।
read more: Pragya Nagra Private Intimate Video: फेमस तेलुगु अभिनेत्री प्रज्ञा नागरा का प्राइवेट इंटिमेट वीडियो लीक, आपत्तिजनक हालत में आईं नजर
read more: India Latest News and Live Updates 6 December: पीएम मोदी ने किया तीन दिवसीय अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन, 8 राज्यों के सांस्कृतिक विरासत की देखी झलक