Vikrant Massey On Retirement : मैं इंडस्ट्री को अलविदा नहीं कह रहा… 24 घंटे के भीतर ही बयान से पलटे विक्रांत मैसी, बताई ये बड़ी वजह

Ankit
5 Min Read


Vikrant Massey On His Retirement . Photo Credit: Vikrant Massey Instagram Account

मुंबई : Vikrant Massey On His Retirement : सोमवार की सुबह बॉलीवुड जगत और फैंस के लिए एक बड़ी और हैरान करने वाली खबर लेकर आयी थी। करियर की पिक पर चल रहे दमदार अभिनेता विक्रांत मैसी ने सोमवार को अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया। विक्रांत के इस ऐलान के बाद पूरी इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया। हर कोई ये सोचने पर मजबूर हो गया कि, आखिर ऐसा क्या हुआ कि विक्रांत ने एक्टिंग को अलविदा कहने का मन बना लिया। विक्रांत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया था और लोगों ने इस पोस्ट के कई अलग-अलग मतलब निकाले। वहीं अब अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपने पोस्ट का असली मतलब बताया है और इसे जानकर उनके फैंस ने राहत की सास ली।


यह भी पढ़ें : Upcoming Bikes In India: हो जाइए तैयार… साल के आखिरी महीने में बाजार में दस्तक देगी शानदार ये बाइक और स्कूटर, कीमत और फीचर्स जानें यहां 

मेरे पोस्ट का गलत मतलब निकाला गया

Vikrant Massey On His Retirement :  विक्रांत मैसी ने अपने ताजा बयान में कहा कि, सबने उन्हें कहे का गलत समझा है, वो रिटायर नहीं हो रहे हैं और ना ही इंडस्ट्री को अलविदा कह रहे हैं। उनके बयान का कुछ और ही मतलब निकाला गया है। वो सिर्फ ब्रेक लेना चाहते हैं। उन्होंने फिल्में साइन की हैं, जिन्हें वो पूरा करेंगे, उसके बाद ब्रेक लेंगे फिर ही किसी स्क्रिप्ट पर विचार करेंगे।

विक्रांत ने अपनी बात का सही मतलब बताते हुए साफ किया कि, ‘मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं। मुझे बस लंबा ब्रेक चाहिए। मैं घर को मिस करता हूं, सेहत भी ठीक नहीं चल रही है। लोगों ने मेरे पोस्ट को गलत पढ़ा है। इस बयान के जरिए विक्रांत ने तो साफ कर दिया कि वो शोबिज में वापसी जरूर करेंगे लेकिन कब इसका कोई हिंट नहीं दिया। फिलहाल तो फैंस उनकी आखिरी दो फिल्मों के इंतजार में हैं।

यह भी पढ़ें : Mahtari Vandan Yojana 10th installment released: महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त जारी.. CM साय ने रायगढ़ में दबाया DBT का बटन

विक्रांत ने किया था ये पोस्ट

Vikrant Massey On His Retirement :  बता दें कि, विक्रांत ने हाल ही में एक पोस्ट कर बताया कि वो अपने एक्टिंग करियर से आराम चाहते हैं। अपने इंस्टा हैंडल पर एक लॉन्ग नोट लिखकर कहा था कि वो परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं। वो हाल ही में एक बेटे के पिता बने हैं।

विक्रांत ने लिखा था- हेलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय बहुत अद्भूत रहा है। मैं आप सभी को आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद देता हूं, लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि ये समय फिर से खुद को संभालने और घर वापस जाने का है। एक पति, पिता और बेटे के रूप में और एक एक्टर के रूप में भी। इसलिए, 2025 में, हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे, जब तक समय सही न लगे। आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें। फिर से धन्यवाद। हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए हमेशा आभारी रहूंगा।

यह भी पढ़ें : Actor killed pig on stage: राक्षस बने अनिभेता ने मंच पर ही जिंदा सुअर का पेट फाड़कर खाया मांस, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार 

पीएम ने की विक्रांत की फिल्म साबरमती रिपोर्ट की तारीफ

Vikrant Massey On His Retirement :  विक्रांत मैसी की हाल ही में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म रिलीज हुई थी, ये 2002 में हुए गुजरात के गोधरा दंगो पर आधारित थी। फिल्म को सरकार का भी सपोर्ट मिला। खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में अपने मंत्रीगणों के साथ बैठकर फिल्म देखी और तारीफों के पुल बांधे।

पीएम के इस जेस्चर से विक्रांत भी बेहद खुश हुए और उन्हें धन्यवाद दिया। एक पोस्ट शेयर कर विक्रांत ने अपनी फीलिंग्स बयां की और लिखा- ये दिन मुझे जीवन भर याद रहेगा। हमारी फिल्म देखने के लिए समय निकालने के लिए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमेशा आभारी रहूंगा। आपकी प्रशंसा के शब्द कभी नहीं भूले जा सकेंगे।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *