Vijaypur assembly by-election Congress candidate Mukesh Malhotra placed under house arrest, cast vote under police protection

Ankit
3 Min Read


श्योपुरः Vijaypur Assembly By-Election Update मध्यप्रदेश विधानसभा की बुधनी और विजयपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। सुचारु और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी करने के बाद सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 2,54,817 है, जिसमें 1,33,581 पुरुष और 1,21,131 महिला और 103 सेवाकर्मी मतदाता शामिल हैं। जबकि बुधनी में 2,76,604 मतदाता हैं जिनमें 1,47,197 पुरुष, 1,33,401 महिला और 195 सेवाकर्मी वोटर शामिल हैं। मतदान केंद्रों की बात करें तो विजयपुर में 327 मतदान केंद्र हैं, जबकि बुधनी के लिए यह आंकड़ा 363 है।


Read More : Petrol Diesel Latest Price Today: 3 रुपए सस्ता पेट्रोल.. ये कंपनी दे रही बंपर छूट, इस दिन से पहले फुल करवा लें गाड़ी की टंकी

Vijaypur Assembly By-Election Update श्योपुर जिले के विजयपुर सीट की बात करें तो यहां के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने पुलिस सुरक्षा में मतदान किया। दरअसल मुकेश मल्होत्रा को नजरबंद किया गया है। सुरक्षा के चलते और हमला होने की आशंका के चलते ऐसा फैसला लिया गया है। मतदान करने के बाद उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि मुझे भाजपा ने कैद कर रखा है। वहीं भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत भी अब मतदान केंद्र के लिए रवाना हो गए हैं। कुछ ही देर में वे मतदान करेंगे। इससे पहले उन्होंने मंदिर में पूजा की। उन्होंने IBC24 से बातचीत में कहा कि मुझे भरोसा है कि जनता मुझे चुनेंगी। कांग्रेस लोगों में भ्रम फैला रही है, लेकिन जनता समझदार है, वो विकास के लिए वोट करेंगी।

Read More : Weather Update Today: ठंड के बीच भारी बारिश होने की संभावना! 15 नवंबर तक ​इन हिस्सों के लिए जारी हुआ अलर्ट 

आदिवासी बहुल विजयपुर विधानसभा सीट पर कड़ा मुकाबला

विजयपुर विधानसभा श्योपुर जिले में स्थित है। यह एक आदिवासी बहुल सीट है। यहां उपचुनाव कांग्रेस से छह बार विधायक रहे रामनिवास रावत के दल बदलने के कारण हो रहा है। अब रावत बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही दलों के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं और इस बार दल बदलकर आमने-सामने हैं।

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *