Video: 'उसका हाथ मेरी स्कर्ट के अंदर फिसल गया', फेमस सिंगर ने Hrithik Roshan के चाचा पर लगाए यौन शोषण के आरोप, देखें वीडियो

Ankit
5 Min Read


Contents
यौन शोषण की घटना का जिक्रकास्टिंग काउच पर की खुलकर बातFAQ Section: बंगाली सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती के बारे में आम सवालबंगाली सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती कौन हैं?बंगाली सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती ने राजेश रोशन पर क्या आरोप लगाए हैं?क्या बंगाली सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती ने अन्य दोषियों का नाम लिया?कास्टिंग काउच पर बंगाली सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती का क्या कहना है?क्या बंगाली सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती ने इस मामले पर कानूनी कार्रवाई की है?छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी रायIBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करेंIBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

‘Slipped His Hand Inside My Skirt’: बंगाली सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती ने बड़ा खुलासा करते हुए मशहूर संगीत निर्देशक और सुपर स्टार ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने 10 दिसंबर को एक इंटरव्यू में इस घटना के बारे में विस्तार से बताया, जो मुंबई में राजेश रोशन के घर पर हुई थी। इस खुलासे ने संगीत जगत को झकझोर कर रख दिया है।


लग्नजीता ने बताया कि यह घटना तब हुई जब वह प्रोफेशनल मीटिंग के लिए सांताक्रूज स्थित राजेश रोशन के घर गई थीं। उन्होंने कहा, “जब मैं मुंबई में रहती थी, उन्होंने मुझे अपने सांताक्रूज वाले घर पर बुलाया था। वह घर बेहद भव्य था और वहां का म्यूजिक रूम शानदार सुविधाओं से लैस था।”

read more:  Chhattisgarh to Prayagraj Train: कुंभ जाने की सोच रहे लोगों के लिए बड़ी खबर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर से मेला स्पेशल ट्रेन से पहुंच सकेंगे प्रयागराज

यौन शोषण की घटना का जिक्र

लग्नजीता ने बताया, “मैं म्यूजिक रूम में बैठी थी और वह मेरे पास आकर बैठे। उस वक्त मैंने कई विज्ञापन जिंगल्स गाए थे, जिन्हें वह देखना चाहते थे। जैसे ही मैं आईपैड पर अपना काम दिखा रही थी, वह थोड़ा मेरी तरफ खिसके और अचानक बिना किसी चेतावनी के अपना हाथ मेरी स्कर्ट के अंदर डाल दिया। मैं चुपचाप वहां से उठी और बाहर चली गई।”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने इस पर ज्यादा हंगामा नहीं किया, क्योंकि मुझे लगा कि यह उनकी गलती थी, मेरी नहीं, लेकिन इस घटना ने मुझे अंदर से झकझोर दिया।”

कास्टिंग काउच पर की खुलकर बात

सिंगर लग्नजीता ने कहा कि कास्टिंग काउच न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि म्यूजिक इंडस्ट्री में भी प्रचलित है। हालांकि, उन्होंने अन्य दोषियों का नाम लेने से इनकार किया, लेकिन इस समस्या की गंभीरता पर जोर दिया। लग्नजीता चक्रवर्ती एक मशहूर बंगाली प्लेबैक सिंगर हैं, जिन्हें फिल्म चतुष्कोण के गाने “बसंतो एशे गाछे” के लिए जाना जाता है।

read more:  Cabinet Meeting Decisions in Points: 13 ग्राम पंचायतों को मिला नगर पंचायत का दर्जा.. DMF के नियमों में भी होने वाला है बड़ा बदलाव, पढ़े कैबिनेट के सभी फैसले

FAQ Section: बंगाली सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती के बारे में आम सवाल

बंगाली सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती कौन हैं?

लग्नजीता चक्रवर्ती एक मशहूर बंगाली प्लेबैक सिंगर हैं। वह फिल्म चतुष्कोण के गाने “बसंतो एशे गाछे” के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कई विज्ञापन जिंगल्स और लोकप्रिय गाने गाए हैं।

बंगाली सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती ने राजेश रोशन पर क्या आरोप लगाए हैं?

लग्नजीता चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि एक प्रोफेशनल मीटिंग के दौरान राजेश रोशन ने उनका यौन शोषण किया। उन्होंने कहा कि यह घटना मुंबई के सांताक्रूज स्थित राजेश रोशन के घर में हुई थी।

क्या बंगाली सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती ने अन्य दोषियों का नाम लिया?

नहीं, उन्होंने अन्य दोषियों का नाम लेने से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने कास्टिंग काउच और म्यूजिक इंडस्ट्री में इस समस्या की गंभीरता पर जोर दिया।

कास्टिंग काउच पर बंगाली सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती का क्या कहना है?

उन्होंने कहा कि कास्टिंग काउच केवल बॉलीवुड तक सीमित नहीं है, बल्कि यह म्यूजिक इंडस्ट्री में भी आम है। उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बात की और इसे गंभीर समस्या बताया।

क्या बंगाली सिंगर लग्नजीता चक्रवर्ती ने इस मामले पर कानूनी कार्रवाई की है?

फिलहाल, लग्नजीता ने इस मामले में किसी कानूनी कार्रवाई की जानकारी साझा नहीं की है। उन्होंने अपनी बात एक इंटरव्यू के जरिए सार्वजनिक रूप से रखी है

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *