UP Gonda Train Accident Live: डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए बड़ा हादसा होने से टला।

Ankit
5 Min Read


UP Gonda train accident: हादसा मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ।

UP Gonda train accident

उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और करीब 25 लोग घायल हुए हैं। हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन और गोसाई दिहवा के बीच हुआ। बचाव कार्य शुरू हो गया है। रेलवे के अधिकारी स्थिति का पता लगाने के लिए मौके पर हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की दो टीमें भेजी गई हैं।

यूपी गोंडा ट्रेन दुर्घटना: गोंडा ट्रेन दुर्घटना में चार लोगों की मौत, यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया। उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने कहा कि दुर्घटना में 20 लोग घायल हुए हैं।

आज दोपहर करीब 2:37 बजे ट्रेन पटरी से उतर गई।

यूपी गोंडा ट्रेन दुर्घटना लाइव: “ट्रेन संख्या 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस जो बुधवार रात चंडीगढ़ से रवाना हुई थी, गुरुवार को लगभग 2:37 बजे पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के अधिकार क्षेत्र में मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशनों के बीच गोंडा जंक्शन स्टेशन के पास पटरी से उतर गई,” पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने कहा।

UP Gonda train accident : हेल्पलाइन नंबर जारी।

यूपी गोंडा ट्रेन दुर्घटना: रेलवे बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं – Commercial Control: 9957555984, Furkating (एफकेजी): 9957555966, Mariani (एमएक्सएन): 6001882410, Simalguri (एसएलजीआर): 8789543798, Tinsukia (एनटीएसके): 9957555959, Dibrugarh (डीबीआरजी): 9957555960।

यूपी में राहत आयुक्त के आधिकारिक हैंडल एक्स के अनुसार, मुख्यमंत्री के निर्देश पर राहत आयुक्त कार्यालय के अधिकारी ने लखनऊ और बलरामपुर से एक-एक एनडीआरएफ टीम गोंडा भेजी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने X पर दुर्घटना का दुख जताया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा, “गोंडा जिले में हुई रेल दुर्घटना अत्यंत दुखद है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाने तथा घायलों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर अस्पताल पहुंचाने तथा उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए गए हैं। मैं प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

यूपी गोंडा रेल दुर्घटना के बारे में X पर किसने क्या कहा।

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि 40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एम्बुलेंस घटनास्थल पर हैं तथा और अधिक मेडिकल टीमें और एम्बुलेंस वहां भेजी जा रही हैं।

मोदी सरकार ने रेल सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है: मल्लिकार्जुन खड़गे

यूपी गोंडा ट्रेन दुर्घटना: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गोंडा में हुए ट्रेन हादसे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। यूपी में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का पटरी से उतरना, इस बात का एक और उदाहरण है कि कैसे मोदी सरकार ने व्यवस्थित रूप से रेल सुरक्षा को खतरे में डाला है।

Gonda train accident

शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं, और हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं,” मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा।एक महीने पहले, सियालदह-अगरतला कंचनजंगा एक्सप्रेस से एक मालगाड़ी की टक्कर में 11 लोगों की जान चली गई थी,” उन्होंने कहा।

यूपी गोंडा रेल हादसा असम सरकार के संपर्क में है।

यूपी गोंडा ट्रेन दुर्घटना: “‼️HCM डॉ @himantabiswa को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़ – चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बारे में जानकारी दी गई है। HCM स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और असम सरकार रेलवे अधिकारियों के संपर्क में है, असम के मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया।

Also Raed: Railway Job Vacancy इंडियन रेलवे की तरफ से सेंट्रल रेलवे के लिए 2424 पदों की भर्ती

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 15 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 25 लोग घायल हो गए।




Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *