Union Minister Jyotiraditya Scindia thanked the Kuwait government

Ankit
3 Min Read


ग्वालियर : Jyotiraditya Scindia On PM Modi : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च्य सम्मान मिलने पर कहा कि, कुवैत सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जो मान सम्मान मिला है, वह केवल प्रधानमंत्री को नहीं, लेकिन पूरे भारत वर्ष को सम्मान मिला है। पीएम मोदी ने सदैव ये माना है कि, वे भारत के प्रधान सेवक हैं प्रधान रक्षक हैं। मैं दिल की गहराइयों से कुवैत सरकार को धन्यवाद अर्पण करना चाहता हूं, और एक भारतीय नागरिक होने के नाते गर्व महसूस करता हूं, कि हमारे देश के पंत प्रधान को इस अवार्ड से नवाजा गया है, और ये सभी देशवासियों के लिए गर्व का विषय है।


यह भी पढ़ें : Akhilesh Yadav Targeted BJP : ‘वो लोग जानबूझकर करती है बाबा साहेब का अपमान’, अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना 

सिंधिया ने पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव को दिया धन्यवाद

Jyotiraditya Scindia On PM Modi :  25 दिसंबर को स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री जी के खजुराहो आने को लेकर सिंधिया ने कहा, ये बहुत बड़ी सौगात है, 42 हजार करोड़ रुपए की सौगात है, जो उत्तर प्रदेश के नौ जिले और मध्य प्रदेश के आठ जिलों को प्रभावित करेगी। हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण इसलिए भी है। क्योंकि शिवपुरी जिला इससे बहुत प्रभावित होगा। हमारे शिवपुरी जिले में सिंचाई के साधन इस योजना के तहत बहुत बढ़ेंगे। और वही मैं हमारे प्रधानमंत्री को, मुख्यमंत्री को, राजस्थान के मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद देना चाहता हूं कि, पार्वती लिंक योजना के आधार पर चंबल पार्वती लिंक योजना के भी आधार पर हमारे आठों जिलों को बहुत योजनाएं और बहुत सिंचाई मिलेगी। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को दिल की गहराइयों से बहुत बहुत धन्यवाद।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *