सरगुजा। Uncle Killed His Niece: सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में फिर एक बार रिश्तों के बीच कत्ल यानी खूनी वारदात निकलकर सामने आया है। दरअसल, पूरा मामला सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम एरंड बेहराटोली का है जहां एक छोटा भाई घरेलू विवाद को लेकर अपने ही बड़े भाई और उसके परिवार से आपसी रंजिश रखता था। वहीं आपसी रंजिश के कारण आरोपी चाचा ने अपने ही 15 वर्षीय भतीजी की धारदार हथियार टंगिया से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और इतना ही नहीं आरोपी का गुस्सा इतने में ही शांत नहीं हुआ तो उसने अपनी ही भाभी पर धारदार टांगी से प्राणघातक वार कर दिया।
Read More: Waqf Amendment Bill: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ संशोधन विधेयक को दी मंजूरी.. तीन दिनों के भीतर ही लिया कानून का रूप
वहीं अपने देवर द्वारा प्राणघातक हमले के बाद किसी तरह महिला ने भागकर अपनी जान बचाई और पूरे वारदात की जानकारी गांववालों और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची सीतापुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हत्या के आरोपी चाचा 40 वर्षीय चुन्नू नगेशिया को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की।
Read More: Ballia News: भगवान के घर चोरी… शिव मंदिर से गायब हुई माता पार्वती की प्रतिमा, मचा बवाल
Uncle Killed His Niece: पुलिस की इस पूछताछ में आरोपी ने घरेलू विवाद और आपसी रंजिश के कारण अपनी भतीजी की निर्मम हत्या और अपने भाभी पर प्राणघातक हमला करने की बात स्वीकार की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चुन्नू नगेशिया के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल अंबिकापुर भेज दिया है और पूरे मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।