Udne Ki Aasha Written Update 9 April 2025: Star Plus का पॉपुलर सीरियल ‘उड़ने की आशा’ अपने नए-नए ट्वीस्ट से इन दिनों दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खिंचे हुआ है। इस हफ्ते सचिन और सायली के शादी की पहली सालगिरह और तेजस के बिजनेस आईडिया के बारे में दिखाया जा रहा है। आज के एपिसोड की शुरुआत रेणुका द्वारा सायाली की मां का अपमान करने से होगी, जब वह अपनी बेटी और दामाद को उनकी सालगिरह पर इनवाइट करने देशमुख निवास आएगी। रेणुका के मजाकिया शब्दों से सायाली की मां को दुख होता है, लेकिन वो उसे कुछ नहीं कह पाती।
Read More: Anupama Written Update 9 April 2025: जेल से रिहा हुआ मोहित, राघव का केस लड़ने में साथ देगी अनुपमा, माही और परी के बीच होगी तीखी बहस
रेणुका करेगी सायली की मां का अपमान
इधर, परेश अपने भाग्य पर गर्व महसूस होगा की उसे अपनी बहू के रूप में एक खूबसूरत लड़की मिली है। रिया सायाली की मां से मिलने के लिए डाइनिंग हॉल में आएगी और उनसे पूछेगी की क्या वह पिछली बार की तरह उनके लिए लाई गई मिठाई लेकर आई है। इसी बीच शोभा मिठाइयों को परिवार के सदस्यों में बांटेगी। इसी बीच सचिन घर वापस आता है और अपनी सास को देखकर हैरान हो जाएगा। शोभा सचिन को उसकी सालगिरह पर एक तोहफा देती है, जिसे रेणुका फिर से उनका मजाक उड़ाएगी। इसी बीच सोभा रोशनी से उसके पिता के बारे में पूछेगी, जिसे सुनकर रेणुका नाराज हो जाएगी और सायाली की मां को अपनी सीमा में रहने के लिए कहेगी।
Read More: Salim Akhtar Passes Away: सिनेमा जगत को बड़ा झटका.. रानी मुखर्जी और तमन्ना भाटिया को ब्रेक देने वाले दिग्गज फिल्म मेकर का निधन
आकाश की टांग खींचेगी रिया
शोभा के जाने के बाद रेणुका सायली से कहेगी की वह शोभा या दूसरों को इस घर के निजी मामले के बारे में कुछ न बताए। सचिन, दिलीप की वजह से शोभा के घर नहीं जाना चाहता, जो पहले ही अपने जीवन में गलत रास्ता अपना चुका है। इधर, सायली सचिन और दिलीप के बीच बिगड़े रिश्ते की वजह से परेशान है। वह सचिन से रिक्वेस्ट करेगी की कल बाकी सब बातों को अनदेखा करके उनके घर आए। रेणुका दरवाजे के बाहर से उनकी बातचीत सुनने की कोशिश करेगी। आकाश के कपड़े पहनकर रिया अपने कमरे में नाचती नजर आएगी। आकाश रिया को देखकर हैरान हो जाएगा। रिया आकाश की टांग खींचती है, जब आकाश रिया से कपड़े बदलने के लिए कहता है।
Read More: Raid 2 Trailer: 75वीं ‘रेड’ मारने को तैयार अजय देवगन.. दादाभाई का कैसे होगा पर्दाफाश? देखें ‘रेड 2’ का धांसू ट्रेलर
सालगिरह में शामिल होने आएगी आजी
सचिन अपनी पत्नी को उनकी शादी की सालगिरह पर बधाई देगा। सायली भगवान की पूजा करती है। कुछ समय बाद, अजी अपने पोते-पोतियों से मिलने देशमुख के घर आती है। सचिन अपनी दादी को अपने घर में देखकर खुश हो जाएगी। वहीं, रेणुका अपनी सास को देखकर खुश होने का नाटक करेगी। सावित्री उसकी मानसिकता को समझ जाएगी और रेणुका का मजाक उड़ाएगी। अजी तेजस से पूछेगी कि क्या उसने कोई काम करना शुरू कर दिया है। तभी तेजस और रोशनी गर्व से कहते हैं कि वे अगले कुछ दिनों में अपना खुद का बिजनेस शुरू करेंगे।