Udit Narayan Building Catches Fire: गायक उदित नारायण की बिल्डिंग में लगी आग, एक युवक की हुई मौत

Ankit
3 Min Read


मुंबई : Udit Narayan Building Catches Fire: सिंगर उदित नारायण से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। उदित नारायण की बिल्डिंग में आग लग गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। अंधेरी वेस्ट स्थित शास्त्री नगर में स्काईपैन अपार्टमेंट में रात 9.15 बजे अचानक से आग लग गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। इस आग में एक अपार्टमेंट पूरी तरह से जलकर राख हो गया है।


इस बारें में विक्की लालवानी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी। आग बिजली के उपकरणों में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि उदित नारायण की स्काईपैन बिल्डिंग में आग लग गई है। आग से इमारत का एक अपार्टमेंट पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हालांकि, फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में काफी समय लग गया।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Games Academy News: रायपुर में टेनिस तो राजनांदगांव में हॉकी एकेडमी को मंजूरी.. CM साय की छत्तीसगढ़ के खेल प्रेमियों को बड़ी सौगात

11वें फ्लोर पर लगी आग

Udit Narayan Building Catches Fire: आग उदित नारायण की बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर लगी. नारायण उसी इमारत की 9वीं मंजिल पर रहते है। घर में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.प्रारंभिक जांच में कहा गया है कि आग कुछ बिजली उपकरणों की खराबी के कारण लगी।

सही सलामत है उदित नारायण का परिवार

Udit Narayan Building Catches Fire: मौके पर मौजूद एक शख्स ने दावा किया है की एक परिवार ने दीया लगाया था, जिसके कारण पर्दों में आग लगी। हालांकि इस आग में उदित नारायण और उनका परिवार सही सलामत है, लेकिन इस हादसे के बाद वे सदमे में है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बिल्डिंग का रास्ता बंद किया गया है और बिजली आपूर्ति भी बंद की गई थी। इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @anupsjaiswal नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *