Tumbbad Re-Release Box Office Collection: 'तुम्बाड' के री-रिलीज़ ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, 3 दिनों में किया 7 करोड़ से भी ज्यादा का शानदार कलेक्शन

Ankit
2 Min Read


Tumbbad Re-Release Box Office Collection : सोहम शाह की फिल्म ‘तुम्बाड’ ने सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने के बाद भी कमाल कर दिया है। हर दिन ये मूवी धमाकेदार कलेक्शन के साथ आगे बढ़ती नजर आ रही है।2018 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘तुम्बाड’ ने अपने शुरुआती तीन दिनों में मात्र 3.25 करोड़ की कमाई की थी, जबकि फिल्म को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। छह साल बाद, इसके री-रिलीज़ में ‘तुम्बाड’ ने अपने 3-दिन के शुरुआती वीकेंड में 125.85 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 7.34 करोड़ की कमाई की है। जो यह दिखाता है कि एक बेहतरीन फिल्म वक़्त की कसौटी पर खरी उतरती है।


Read More: Ganesh Visarjan 2024: दस दिन पूजा करने के बाद क्यों जल में बहा दी जाती है भगवान गणेश की प्रतिमा?, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह 

इस फिल्म के री-रिलीज़ के दौरान फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन वाकई में ध्यान आकर्षित कर रहा है। ‘तुम्बाड’ की इस सफलता ने फिर से रिलीज़ होने वाली फिल्मों की ओर स्पॉटलाइट को घुमा दिया है। इसकी शानदार ट्रेंडिंग से निश्चित रूप से अन्य फिल्मों को भी थिएटर में दोबारा रिलीज़ करने का प्रोत्साहन मिलेगा।

Read More: नवरात्रि के पहले दिन से चमकेगी इन राशियों की किस्मत, मां दुर्गा की कृपा से व्यापार में करेंगे खूब तरक्की, विदेश यात्रा के भी बन रहे योग 

Tumbbad Re-Release Box Office Collection : बता दें कि, अनिल बार्वे के डायरेक्शन में बनी ‘तुम्बाड’ हॉरर-फैंटसी नरेटिव स्टोरी है। यह एक लोक कथा पर आधारित फिल्म है, जिसके क्रिएटिव अप्रोच को लोगों ने काफी पसंद किया है। इरोज इंटरनेशनल द्वारा प्रेजेंट की गई फिल्म की री-रिलीज ने लोगों के मन में एक गजब का उत्साह पैदा कर दिया है। इसने अपने पहले सप्ताह में शुक्रवार 1.65 करोड़, शनिवार 2.65 करोड़, रविवार 3.04 करोड़. कुल: 7.34 करोड़ है।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *