Triple murder in Arrah

Ankit
2 Min Read


आरा: Triple murder in Arrah: बिहार के आरा जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां आरा जंक्शन में डबल मर्डर और सुसाइड की वारदात से लोगों में हड़कंप मच गयी। प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका और फिर उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके तुरंत बाद प्रेमी ने भी खुद को गोली से उड़ा दिया। इस घटना से आरा स्टेशन पर अफरातफरी मच गई।


Triple murder in Arrah: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी वारदात मंगलवार शाम को आरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म के बीच बने पैदल ओवरब्रिज पर हुई। घटना के बाद मौके पर यात्रियों की भारी भीड़ जुट गई। पुलिस मौके पर पहुंची मौके से हथियार भी बरामद कर लिया। फिर तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal : सिंह राशि वालों की चमकेगी किस्मत, होगी पैसों की बंपर बारिश, इन्हें हो सकती है परेशानी, जानिए आज का राशिफल 

मृतकों की नहीं हो पाई है पहचान

Triple murder in Arrah: आरा के एएसपी ने परिचय कुमार ने बताया कि, मृत युवती की उम्र 16-17 साल के बीच थी। वहीं, गोली मारने वाले युवक की उम्र 22-24 साल के करीब है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि लड़की दिल्ली जा रही थी। मृतकों की पहचान की जा रही है। सभी आरा के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। एएसपी ने कहा कि जीआरपी और आरपीएफ की टीम भी जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही हत्या की वजह और अन्य पहलू स्पष्ट होंगे।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *