उत्तराखंड: उत्तराखंड में मौमस का मिजाज बदला हुआ है। यहां टिहरी और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी बारिश कहर बरपा रही है। जिसके चलते आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है। हालत को देखते हुए धामी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने केदारनाथ यात्रा 2 दिन के लिए स्थगित कर दी है। राज्य सरकार ने केदारनाथ में फंसे लोगों को निकालने के लिए वायुसेना से मदद मांगी है। प्राइवेट हेलीकॉप्टरों की मदद से भी लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।
#Uttarakhand: Kedarnath Yatra suspended for 2 days due to heavy rainfall in Tehri & Rudraprayag districts. State government has taken the help of the IAF and private helicopters to rescue those stranded in Kedarnath.#KedarnathYatra pic.twitter.com/xkUMTeeCbx
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 2, 2024