Today News and LIVE Update

Ankit
4 Min Read


Today News and LIVE Update

पीएम मोदी का आंध्र प्रदेश दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को विशाखापत्तनम में कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे तथा कुछ अन्य का उद्घाटन करेंगे। वर्ष 2024 में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद यह प्रधानमंत्री का राज्य का पहला दौरा होगा। आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनसेना के गठबंधन ने केंद्र में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई है। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण और अन्य लोगों के साथ मोदी विशाखापत्तनम में रेलवे जोन की नींव रखेंगे।


Read More: Pranab Mukherjee Memorial: राजघाट पर बनेगा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल.. बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने दी सोशल मीडिया पर जानकारी, शेयर की PM के साथ तस्वीरें

वन नेशन वन इलेक्शन का बिल पेश: अब देश में सभी चुनाव एक साथ होंगे। बीतें शीतकालीन सत्र के दौरान इससे संबंधित दो बिल संसद पेश कर दिए हैं। बिल की समीक्षा के लिए बनी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) आज पहली बैठक करेगी। इस दौरान विधि एवं न्याय मंत्रालय के अधिकारी लोकसभा के 21 और राज्यसभा को 10 सांसद वाली समिति के सदस्यों को प्रस्तावित कानूनों के प्रावधानों के बारे में जानकारी देंगे। हालांकि, कई पार्टियों की तरफ से JPC में शामिल किए जाने के अनुरोध के बाद सरकार ने समिति में 8 सदस्य बढ़ा दिए। अब इस समिति में 27 सांसद लोकसभा से और 12 सांसद राज्यसभा से हैं।

Read More: obscene comments on Actress Honey Rose: अभिनेत्री हनी रोज ने आभूषण कारोबारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी, अश्लील टिप्पणी का आरोप 

दिल्ली में ठंड का कहर: देशभर के कई राज्यों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक कड़ाके की ठंड से लोगों का बुरा हाल है। इसी बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है। बता दें कि राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में कोहरे के साथ कोल्ड वेव का डबल अटैक देखने को मिल रहा है, जिसके चलते मौसम विभाग ने कई राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है।

Read More: Skin Tips For Winter: ठंड के मौसम में त्वचा पर आएगी सुंदरता, बस सर्दियों में चेहरे पर लगाए ये देसी चीज 

गुना में स्कूल के समय में बदलाव: देश के दिल मध्यप्रदेश में इन दिनों शीतलहर और कोहरे की मार जारी है। मौसम में बदलाव के साथ ही तेजी से तापमान में गिरावट देखी जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख में बर्फबारी होने से सर्द हवा एमपी में आ रही है। यही वजह है कि मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में ठंड बढ़ी हुई है। इस बीच अत्याधिक ठंड के देखते हुए गुना जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। गुना में स्कूलों का समय बदल दिया गया है। स्कूल के समय परिवर्तन के संबंध में गुना कलेक्टर सत्येंद्र सिंह की ओर से जारी आदेश के मुताबिक नर्सरी से 8वीं तक के सुबह 10 से 3 बजे तक ही संचालित होंगे। इससे पहले भिंड जिले में स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया था। भिंड में अभी 12वीं तक के सभी स्कूल 10 बजे के बाद लग रहे हैं। यह आदेश 31 जनवरी तक के लिए रहेगा।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *