Tiktok minahil malik viral video watch: लाहौर: भारत देश में भले ही टिकटॉक जैसा एप्प प्रतिबंधित किया जा चुका है लेकिन पाकिस्तान के युवाओं में इस वीडियो एप को लेकर गजब का क्रेज देखा जा सकता है। यही वजह है कि पाकिस्तानी लड़के और लड़किया इस एप्प की मदद से बड़े पैमाने पर वीडियो बनाते हुए देखे जा सकते है।
Pushpa 2 The Rule New Release Date: फिर बदली ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज डेट, अल्लू अर्जुन ने नया पोस्टर शेयर कर दी जानकारी
Who is Minahil Malik?
Tiktok minahil malik viral video watch: बहरहाल हम बात कर रहे है पाकिस्तान की एक फेमस टिकटॉकर मिनाहील मलिक की। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार मिनाहिल मलिक का प्राइवेट वीडियो लीक सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। वीडियो लीक होने की खबर आने के बाद लोगों ने मिनाहिल मलिक को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। हालांकि मिनाहिल मलिक ने दावा किया है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने इस वीडियो को लेकर एफआईए में शिकायत दर्ज कराई है और फैंस से अपने लिए समर्थन मांगा है। उनका कहना है कि ऑनलाइन इस तरह की हरकत करने वालों के साथ वे निपट रही हैं।
सामने आई मिनाहील की सफाई
Tiktok minahil malik viral video watch: अपने कथित लीक वीडियो पर मिनाहिल मलिक का कहना है कि ‘यह नकली है।’ वीडियो लीक होने के एक दिन बाद मिनाहिल मलिक अगले ही दिन अपनी प्रतिक्रया दी और दावा किया है यह फेक है, वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने एफआईए में शिकायत दर्ज कराई है और इस वीडियो पर रिपोर्ट करने के लिए कहा है।
Akshara Singh Latest News: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भोजपुरी एक्ट्रेस का ये पोस्ट, लुक देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने
Tiktok minahil malik viral video watch: मिनाहिल ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर कर कहा “ये वीडियो पूरी तरह से फेक है। मैंने पहले ही आरोपी के खिलाफ एफआईए में शिकायत दर्ज करई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्टार ने आगे कहा, “मैं और मेरा परिवार इस वजह से डिप्रेशन में हैं।” मेरी रिक्वेस्ट है कि लोग इस वीडियो पर रिपोर्ट करें और इस समय में मुझे सपोर्ट करें। जो लोग महिलाओं का सम्मान नहीं करते या जिनके घर में मां या बहन नहीं हैं, वे ही सिर्फ ऐसी हरकत कर सकते हैं। मैं साक्षी हूं और मेरा ईश्वर भी, मुझे सिर्फ आपके सपोर्ट की जरूरत है।”
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो