TI and SI of GRP and RPF suspended

Ankit
2 Min Read


ग्वालियर। TI and SI of GRP and RPF suspended : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां रेलवे अधिकारियों पर संकट के काले बादल छा गए हैं। महाकौशल एक्सप्रेस में आभा मल्होत्रा के जेवर और नगदी चोरी हुई थी। जिसकी शिकायत महिला ने रेलवे थाने में की। शिकायत करने पहुंची महिला की थाने में पुलिस अधिकारियों ने कोई भी एफआईआर नहीं लिखी। इतना ही नहीं चोरी का मामला दबाने की कोशिश भी की।


read more : Helicopter Crash News : यहां हुआ दर्दनाक हादसा.. अस्पताल की बिल्डिंग से टकराया हेलीकॉप्टर, उड़ गए परखच्चे, 4 लोगों ने तोड़ा दम 

इस मामले पर अब बड़ा एक्शन हुआ है। चोरी का मामला दबाने में RPF थाने के TI, SI और GRP थाने के SI को निलंबित कर दिया है। महाकौशल एक्सप्रेस में आभा मल्होत्रा के जेवर और नगदी के मामले में GRP और RPF थाने के अधिकारियों ने मामला दर्ज नहीं किया था और साथ ही न वरिष्ठ अधिकारियों को बताया था।

 

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *