भोपाल : The Sabarmati Report Tax Free : मध्यप्रदेश सरकार ने हाल ही में गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म दा साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री करने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मीडिया से संवाद करते हुए कहा कि “दा साबरमती” अच्छी पिक्चर बनी है मैं स्वयं देखने जा रहा हूं। प्रदेश सरकार के सभी मंत्री, विधायक एवं सांसद फिल्म देखने के लिए जाएंगे।
डॉ यादव ने कहा कि, यह फिल्म अतीत काल का वह काला अध्याय है जिसमें सच्चाई को दूध का दूध पानी का पानी की तरह दिखाया गया है। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म को हम टैक्स फ्री भी करने जा रहे हैं ताकि इसको अधिकांश लोग देख सके।
यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi On Cash for Vote : ‘मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है’, राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
इतनी गंदा खेल खेलना ख़राब बात
The Sabarmati Report Tax Free : उन्होंने कहा कि, राजनीति अपनी जगह है लेकिन वोटो की राजनीति के कारण से इतना गंदा खेल खेलना, यह बहुत खराब बात थी। मैं मानकर चलता हूं तत्कालीन प्रधानमंत्री उस समय मुख्यमंत्री थे उन्होंने बहुत अच्छे से कुशलता के साथ पूरी घटना पर गुजरात की इज्जत बचाई, देश की इज्जत बचाई। ऐसे में उस सत्य को सामने लाने के लिए आज तो दूध का दूध पानी का पानी करना ही चाहिए।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ अच्छी फिल्म है…
मध्यप्रदेश में इसे टैक्स फ्री किया जाएगा। pic.twitter.com/YGHQdLwO1t
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 19, 2024