The Great Indian Kapil Sharma Show Season 2: टीवी के बाद ओटीटी पर अपनी हरकतों से लोगों को हंसाने वाले कपिल शर्मा जल्द ही अपने शो का दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं। हालांकि, पहला शो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया था।कपिल और सुनील की जोड़ी शो को वो टीआरपी नहीं दिला पाई जो कभी टीवी शो को मिला करती थी। दूसरे सीजन का पहला एपिसोड किस दिन रिलीज होगा आइए जानते हैं…
Read More: Ullu App Actress Bold Video: #Peacock vibes के साथ वेब सीरीज की इस हसीना ने शेयर किया बोल्ड लुक, वीडियो देख आहें भरने लगे फैंस
कपिल ने इंस्टाग्राम पर अपनी पूरी टीम के साथ एक वीडियो शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी है। इस वीडियो में कपिल पूरी टीम के साथ मस्ती करते हुए और तारीख के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्होंने फैंस से प्रॉमिस किया है कि इस बार लोग हंस-हंसकर लोट-पोट होने वाले हैं। शनिवार अब फनी-वार होने वाला है। कपिल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, फन से आपके शनिवार को फनीवार बनाने हम आ रहे हैं 21 फितंबर से। द ग्रेट इंडियन कपिल शो को हर शनिवार फनीवार देखने के लिए तैयार हो जाइए सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।
Read More: Tecno Pova 6 Neo 5G Launched: बेहद सस्ते में लॉन्च हुआ 5G स्मार्टफोन, 16GB RAM, 108MP कैमरा.. साथ ही मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
बता दें कि इस बार दूसरे सीजन में कपिल शर्मा के शो में उनके साथ कृष्णा अभिषेक राजीव ठाकुर कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर और अर्चना पूरन सिंह नजर आने वाले हैं। बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो के साथ कपिल शर्मा ने नेटफ्लिक्स पर कदम रखा था। इस शो में कपिल के साथ लंबे समय के बाद सुनील ग्रोवर नजर आए थे। हलांकि पहला शो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया था। लेकिन, इस बार देखना होगा कि क्या सच में शनिवार फनि-वार रहने वाला है।