दुर्ग: Girl Body Found In Car: जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र स्थित ओम नगर से एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महज साढ़े छह साल की मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे इलाके को दहला दिया है। बच्ची का शव एक कार की डिक्की में गंभीर हालत में मिला, जहां से परिजन और पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Read More: Viral Video: जया बच्चन का वीडियो वायरल, हाथ मिलाने गई महिला का हाथ झिटक कर भगाया
कन्या भोज में शामिल होने निकली थी मासूम
Girl Body Found In Car: घटना सोमवार की है। बच्ची सुबह 9 बजे अपने घर से कन्या भोज में शामिल होने के लिए निकली थी। उसने पीले रंग की फ्रॉक पहन रखी थी और हाथ में छोटा सा पर्स भी था। वह अपने पिता की बुआ के घर कुछ देर रुकी और फिर वहां से अचानक लापता हो गई। परिजनों को जब बच्ची नहीं मिली तो खोजबीन शुरू की गई। दोपहर 12 बजे बच्ची की मां दादी-बुआ के घर पहुंचीं और फिर पूरा परिवार उसकी तलाश में जुट गया।
Read More: Husband Killed His Wife: मामूली विवाद पर कातिल बना पति, गला घोंटकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, हैरान कर देगी वजह
गुमराह करता रहा संदिग्ध, फिर डिक्की से मिली बच्ची
Girl Body Found In Car: तलाश के दौरान मोहल्ले का ही एक युवक जो बाद में संदिग्ध पाया गया, परिजनों को गुमराह करता रहा। अंततः वही युवक एक खाली मैदान में खड़ी कार की डिक्की खोलते हुए बोला – “बच्ची यहां है।” बच्ची की हालत देखकर सब सन्न रह गए। उसके शरीर पर चोटों के गंभीर निशान, करंट से जलने के चिह्न, और शरीर का अकड़ा हुआ होना कई सवाल खड़े करता है। परिजनों के अनुसार बच्ची के चेहरे से झाग निकल रहा था और उसके हाथ-पैर बुरी तरह से छिले हुए थे।
Read More: Reliance Share Price: एक ही दिन में 3% से ज्यादा लुढ़का यह शेयर, किंतु 1500 रुपये के टारगेट प्राइस से उछाल की उम्मीद – NSE:RELIANCE, BSE:500325
परिजनों ने जताया दुष्कर्म और हत्या का शक
Girl Body Found In Car: परिजनों का आरोप है कि बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। शरीर पर भीतरी चोटों के निशान भी मिले हैं। उनका कहना है कि जब बच्ची को कार से निकाला गया, तब भी उसकी सांसें चल रही थीं, लेकिन जिला अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।
Read More: Sex racket busted: रेड-लाइट इलाके में वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर की गई महिला, पुलिस ने मुक्त कराया
गुस्साई भीड़ ने की तोड़फोड़, तीन संदिग्ध हिरासत में
Girl Body Found In Car: घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मौके पर ही संदिग्ध युवक की जमकर पिटाई की। जिस कार में बच्ची मिली, साथ ही दो अन्य कारें भी तोड़ दी गईं ये सभी गाड़ियाँ उसी युवक की बताई जा रही हैं। लोगों का गुस्सा थाने तक पहुंचा और बड़ी संख्या में भीड़ ने आरोपियों को फांसी देने की मांग करते हुए हंगामा किया।
Read More : 07 April 2025 Ka Rashifal: आज इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत, जीवन में आएंगी खुशियां, जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन?
पुलिस ने तीन संदिग्धों को लिया हिरासत में
Girl Body Found In Car: मोहन नगर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। सभी आरोपी बालिग हैं और उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हालात को देखते हुए अन्य थानों से अतिरिक्त बल भी बुलाया गया है। घटना स्थल और थाने के बाहर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।
दुर्ग की 6 साल की बच्ची की मौत कैसे हुई?
दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में 6 साल की बच्ची संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। बाद में उसका शव एक कार की डिक्की में गंभीर हालत में मिला। उसके शरीर पर चोट और करंट के निशान पाए गए। परिजनों ने “दुष्कर्म के बाद हत्या” की आशंका जताई है।
क्या दुर्ग बच्ची केस में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है?
अभी तक पुलिस द्वारा दुष्कर्म की “आधिकारिक पुष्टि” नहीं की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे यह साफ होगा कि बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न हुआ या नहीं।
दुर्ग की बच्ची को कहां से बरामद किया गया था?
बच्ची को ओम नगर क्षेत्र के एक खाली मैदान में खड़ी एक कार की डिक्की से बरामद किया गया था। वही कार एक “स्थानीय संदिग्ध युवक” की बताई जा रही है।
क्या दुर्ग बच्ची मौत मामले में कोई गिरफ्तारी हुई है?
हां, पुलिस ने अब तक “तीन संदिग्धों को हिरासत” में लिया है। सभी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है और पुलिस जांच जारी है।
दुर्ग के इस दर्दनाक मामले की पुलिस जांच कहां तक पहुंची है?
पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है, including “दुष्कर्म, हत्या और साजिश”। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।