The Bengal Chapter' Official Teaser: 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद अब खुलेंगे 'बंगाल नरसंहार' के पन्ने, मिथुन दा जुबां करेंगे 'द दिल्ली फाइल्स' की कहानी

Ankit
4 Min Read


‘The Delhi Files: The Bengal Chapter’ Official Teaser| Photo Credit: Abhishek Agarwal Arts YouTube

‘The Delhi Files: The Bengal Chapter’ Official Teaser: निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की मच अवेटेड फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ का नया टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए काफी लोकप्रियता हासिल करने के बाद अब वो एक बार फिर इसी तरह की सच्ची घटना के इतिहास के पन्ने को पलटने के लिए नई कहानी ‘द दिल्ली फाइल्स’ लेकर आ रहे हैं। मेकर्स ने फिल्म का टीजर 26 जनवरी के खास मौके पर रिलीज किया, जिसमें द दिल्ली फाइल्स- द बंगाल चैप्टर के अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की झलक देखने को मिल रही है। फिल्म भारत के इतिहास, राजनीति और समाज पर जरूरी सवाल उठाएगी।


Read More: Akshara Singh Photoshoot: ब्लैक ड्रेस में अक्षरा सिंह बरपा रहीं कहर, तस्वीरें देख बढ़ीं फैंस की धड़कनें 

बंगाल नरसंहार की कहानी बताएंगे मिथुन चक्रवर्ती

बता दें कि, फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडित के नरसंहार की कहानी ने रोंगटे खड़े कर दिए थे। इस फिल्म पर खूब विवाद भी देखने को मिला था। वहीं, अब विवेक रंजन बंगाल की बड़ी कहानी पेश करने जा रहे हैं।  ‘द दिल्ली फाइल्स: दि बंगाल चैप्टर’ का टीजर काफी इंटेंस है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। टीजर की शुरुआत भी उन्ही से होती है। टीजर में वो एक सुनसान कॉरिडोर में भारतीय संविधान की कुछ लाइनों को बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका ये लुक काफी पसंद आ रहा है।, जिसमें वे सफेद दाढ़ी, चेहरे पर झुर्रियां और पुराने कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं।

Read More: Hot Bhabhi Sexy Video : भाभी ने कैमरे के सामने दिखाई सेक्सी अदाएं, बोल्डनेस देख लट्टू हुए फैंस, वायरल हुआ वीडियो 

द ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स पर आधारित है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी 1946 में हुए द ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स पर बेस्ड बताई जा रही हैं, जिसने पूरे देश को शॉक में डाल दिया था। इस दंगे में लगभग 5000 लोगों के मारे जाने की खबर आई थी। वहीं, सैंकड़ों लोग घायल बताए गए थे। टीजर में मिथुन को काफी बूढ़ा और परेशान दिखाया गया है। जैसे वो शायद दिल्ली में चल रहे घटनाक्रमों से आहत हैं। मिथुन भारतीय संविधान की प्रस्तावना को रिपीट करते हुए चले जा रहे हैं। आखिर में वो जिस जगह आकर रुकते हैं, वहां दीवार पर एक महिला की तस्वीर बनी हुई है, जिसने भारतीय तिरंगे को अपने सीने से लगाया हुआ है।

Read More: Shefali Jariwala Hot Look: शेफाली जरीवाला ने बैकलेस ड्रेस में गिराई हुस्न की बिजलियां, तस्वीरें देख फैंस के छूटे पसीने 

कब रिलीज होगी ‘द दिल्ली फाइल्स’

‘The Delhi Files: The Bengal Chapter’ Official Teaser: बता दें कि, फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स- द बंगाल चैप्टर’ 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में मिथुन के अलावा अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर और गोविंद नामदेव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *