Team India will play today to defeat Pakistan in T20 World Cup

Ankit
4 Min Read


दुबईः IND Vs Pak Womens T20 World Cup विमेंस टी20 विश्व कप में आज 6 अक्टूबर को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। आज के पहले मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। दोनों देशों के बीच हो रहा यह मुकाबला काफी अहम है। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए टीम इंडिया को यह मैच जीतना ही होगा। टी-20 फॉर्मेट और वर्ल्ड कप दोनों में भारतीय विमेंस टीम पाकिस्तान पर हावी रही है। वर्ल्ड कप में दोनों के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 5 और पाकिस्तान ने 2 मैच जीते हैं। ऐसे में इस बार भी भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।


Read More : अरविंद केजरीवाल आज फिर लगाएंगे ‘जनता की अदालत’.. BJP ने मांगे 6 सवालों के जवाब, कहा- ‘नए अस्पताल-कॉलेज क्यों नहीं बने?’ 

IND Vs Pak Womens T20 World Cup दुबई में हो रहा यह मैच भारतीय समयानुसार 3:30 बजे से शुरू होगा। भारतीय विमेंस टीम टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान पर हावी रही है। दोनों के बीच 2009 से अब तक 15 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत को 12 और पाकिस्तान को 3 मैचों में जीत मिली। दोनों के बीच आखिरी टी-20 मुकाबला इसी साल जुलाई में एशिया कप के दौरान खेला गया। जिसमें भारत को 7 विकेट से जीत मिली थी।

कुछ ऐसी है मैच की अहमियत

दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में दूसरा मैच होगा। जहां पाकिस्तान अपना पहला मैच जीतकर ग्रुप-ए पॉइट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं भारत पहला मैच हारकर पांचवें नंबर पर है। भारत के लिए यह मैच काफी अहम होगा। क्योंकि इस ग्रुप से टॉप-2 टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी, ऐसे में भारतीय टीम यह मैच जीतकर रेस में बने रहना चाहेगी।

Read More : Ind vs Ban 1st T20: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में विजयी आगाज करने उतरेगी टीम इंडिया, 4 हजार जवानों की सुरक्षा में ग्वालियर में होगा मैच, यहां देखें संभावित प्लेइंग इलेवन

पिच रिपोर्ट और रिकॉर्ड

भारत का यह मुकाबला भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। यहां की पिच बैटिंग-फ्रेंडली है। शुरुआत में तेज गेंदबाज को भी मदद मिल सकती हैं। इस स्टेडियम में अब तक 7 विमेंस टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 और चेज करने वाली टीम ने 4 मुकाबले जीते हैं।

ये है भारत और पाकिस्तान का फुल स्क्वॉड

भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका सिंह ठाकुर, यास्तिका भाटिया, एस सजना, दयालन हेमलता, राधा यादव।

पाकिस्तान महिला टीम: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, ओमैमा सोहेल, निदा डार, तुबा हसन, फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल, इरम जावेद, सैयदा अरुब शाह, सदफ शमास, तस्मिया रुबाब।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *