Team India will not go to Pakistan for Champions Trophy 2024

Ankit
3 Min Read


नई दिल्ली। Champions Trophy 2025 : भारतीय टीम के अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी ‘हाइब्रिड मॉडल’ में कराने के अलावा कोई चारा नहीं है क्योंकि BCCI ने ICC को बता दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी। भारत अपने सारे मैच दुबई में खेलेगा और भारत-पाकिस्तान मुकाबला भी यूएई में ही खेला जायेगा।


read more : Ladli Behna Yojana : महिलाओं के लिए खुशखबरी.. लाड़ली बहना योजना की राशि में होगी बढ़ोतरी, सीएम ने किया ऐलान

Champions Trophy 2025 : BCCI के एक सूत्र ने बताया, यह आईसीसी का टूर्नामेंट है और बीसीसीआई ने आईसीसी को बता दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी। यह आईसीसी पर निर्भर करेगा कि वह मेजबान देश को इसके बारे में सूचित करे और फिर टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय करे। आम तौर पर टूर्नामेंट शुरू होने से 100 दिन पहले कार्यक्रम की घोषणा की जाती है। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि उनके बोर्ड को बीसीसीआई से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है लेकिन मूल आयोजक होने के नाते ताजा घटनाक्रम के बारे में पाकिस्तान को सूचित करने का विशेषाधिकार आईसीसी का है।

टूर्नामेंट का शेड्यूल?

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आठ टीमें भाग लेंगी, जिन्हें चार-चार के दो समूह में बांटा जाएगा। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होगा। चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट के आयोजन में करीब 100 दिन शेष हैं, मगर अब तक शेड्यूल घोषित नहीं हुआ है।

टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा। जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को प्रस्तावित है। पीसीबी ने कथित तौर पर जो शेड्यूल तैयार किया था, उसके मुताबिक भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 1 मार्च को लाहौर में होना था। जबकि ओपनिंग मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना था। ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के साथ बांग्लादेश की टीम को रखा गया। जबकि ग्रुप-बी में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को शामिल किया गया।

पीसीबी ने भारतीय टीम के सभी मैच लाहौर में रखे। मगर अब बीसीसीआई के इस फैसले से टूर्नामेंट का आयोजन ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर ही संभव है। भारतीय टीम ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तानी जमीन पर एशिया कप खेला था। तब भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे श्रीलंका के हाथों 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *