मुंबई: tamanna bhatia vijay varma marriage date announced: साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की लव स्टोरी के चर्चे तो आपने खूब सुने होंगे। लेकिन अब इनकी शादी के चर्चे भी शुरू हो गए हैं। खबर आ रही है कि विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया 2025 की शुरुआत या अंत तक शादी कर सकते हैं। तमन्ना और विजय मुंबई में एक लग्जरी अपार्टमेंट ढूंढ रहे हैं, क्योंकि शादी के बाद दोनों वहीं शिफ्ट होंगे। बता दें कि तमन्ना और विजय ने अपने रिलेशनशिप पर पहले ही मुहर लगा दी थी।
Read More: एक और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, नजर आईं ऐसी हालत में कि देखकर हो जाएंगे शर्म से पानी-पानी
तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा शादी अपडेट
tamanna bhatia vijay varma marriage date announced: बता दें कि कुछ समय पहले विजय ने 34 वर्षीय तमन्ना भाटिया संग अपने रिश्ते को स्वीकार किया था। दोनों स्टार्स ने नेटफ्लिक्स वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में साथ काम किया था। इसके प्रोजेक्ट के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। साल 2023 में तमन्ना ने एक इंटरव्यू में विजय संग रिश्ते पर मुहर लगाई थी। वहीं विजय वर्मा ने भी हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपनी लव लाइफ पर बात की थी।
Read Also: Bigg Boss 18 Shocking Elimination: झूठी निकली बिग बॉस की भविष्यवाणी..! फिनाले तक पहुंचने वाली कंटेस्टेंट ही घर से हो गई बेघर
Tamanna bhatia vijay varma images and videos
tamanna bhatia vijay varma marriage date announced: 38 साल के विजय वर्मा ‘डार्लिंग्स’, ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’, ‘मिर्जापुर 2’, ‘मर्डर मुबारक’, ‘दहाड़’ और ‘जाने जान’ जैसी फिल्मों और शोज में नजर आ चुके हैं। वहीं तमन्ना भाटिया अब आगामी फिल्म सिंकदर का मुकद्दर में नजर आएंगी।
According to recent reports, #TamannaahBhatia and #VijayVarma are gearing up to get married soon. They are searching for their dream home. 🤍#News pic.twitter.com/oqLPausZ8W
— Filmfare (@filmfare) November 23, 2024
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो