Actress Tamanna Bhatia took a dip in the Maha Kumbh Sangam || Image- Travel and Leisure Asia
Actress Tamanna Bhatia took a dip in the Maha Kumbh Sangam: प्रयागराज: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी खूबसूरती से फैंस को मंत्रमुग्ध कर देती हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘ओडेला 2’ का खौफनाक टीजर रिलीज हुआ है, जिसे देखकर फैंस के रोंगटे खड़े हो गए हैं। तमन्ना ने महाकुंभ मेले में ‘ओडेला 2’ का भव्य टीजर लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने अपने परिवार के साथ संगम में पवित्र डुबकी भी लगाई।
#WATCH | प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने कहा, “यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है…मुझे बहुत अच्छा लगा। यह सभी की भक्ति और आस्था का ही परिणाम है कि हम एक साथ इतना बड़ा काम कर पा रहे हैं। यह एक आशीर्वाद है।”#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/5l5SGGlPRx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 22, 2025
महाकुंभ में तमन्ना भाटिया की अपकमिंग फिल्म ‘ओडेला 2’ का टीजर जारी किया गया। इस मौके पर एक्ट्रेस और फिल्म की पूरी टीम वहां मौजूद थी। टीजर में तमन्ना का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है, जिसने फैंस को चौंका दिया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए ‘ओडेला 2’ के टीजर रिलीज होने की जानकारी दी।
इंस्टा पर पोस्ट किया शेयर
पोस्ट साझा करते हुए तमन्ना ने लिखा- ‘जब शैतान वापस आता है, तो दैवीय शक्ति अपनी भूमि और अपनी विरासत की रक्षा के लिए आगे आती है।’ टीजर में अच्छाई और बुराई के बीच संघर्ष को बेहद प्रभावी तरीके से दिखाया गया है। इस फिल्म के टीजर में तमन्ना के दमदार अवतार को देखकर फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
टीजर ने दर्शकों को पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया है। इसमें तमन्ना का रौद्र रूप और शक्तिशाली उपस्थिति दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ रही है। ‘ओडेला 2’ एक मनोरंजक थ्रिलर है, जो अच्छाई और बुराई के बीच सदियों पुरानी लड़ाई को उजागर करती है। फिल्म में तमन्ना एक मजबूत और आत्मविश्वासी नायिका की भूमिका निभा रही हैं। मधु क्रिएशन्स और संपत नंदी टीमवर्क्स के सहयोग से बनी यह फिल्म दर्शकों के लिए एक रोमांचक अनुभव लेकर आ रही है। तमन्ना भाटिया इस बहुप्रतीक्षित सीक्वल में पहले कभी न देखे गए अवतार में नजर आएंगी, जो दर्शकों को पूरी तरह से चौंका देगा।
1. ‘ओडेला 2’ कब रिलीज होगी?
फिल्म की रिलीज डेट अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं की गई है, लेकिन इसे जल्द ही सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा।
2. क्या ‘ओडेला 2’ पहली फिल्म ‘ओडेला रेलवे स्टेशन’ का सीक्वल है?
हां, ‘ओडेला 2’ 2022 में रिलीज हुई ‘ओडेला रेलवे स्टेशन’ का सीक्वल है और इसमें कहानी को आगे बढ़ाया गया है।
3. तमन्ना भाटिया इस फिल्म में किस तरह का किरदार निभा रही हैं?
तमन्ना एक मजबूत और आत्मविश्वासी नायिका की भूमिका में हैं, जो बुराई के खिलाफ संघर्ष करती है।
4. ‘ओडेला 2’ किस शैली की फिल्म है?
यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रहस्य, डर और एक्शन का मेल देखने को मिलेगा।
5. फिल्म का टीजर कहां देखा जा सकता है?
तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीजर साझा किया है, इसके अलावा यह यूट्यूब और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है।