Taapsee Pannu Viral Video : ''आप चढ़िए मत'', पैपराजी पर भड़कीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू, वायरल हो रहा वीडियो

Ankit
3 Min Read


नई दिल्ली : Taapsee Pannu Viral Video : बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ से OTT प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है। इसमें उन्होंने विक्रांत मैसी और सनी कौशल के साथ काम किया है। गुरुवार को मुंबई में ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें तापसी पन्नू ने भी शिरकत की। इवेंट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तापसी पन्नू एक बार फिर पैपराजी पर भड़कती हुई नजर आईं।


तापसी पन्नू ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की स्क्रीनिंग के बाद पैपराजी पर बुरी तरह भड़कती हुई दिखीं। दरअसल, थिएटर से बाहर निकलने के दौरान एक फोटोग्राफर तापसी पन्नू की तस्वीरें क्लिक करने के लिए उनके काफी करीब आ जाता है। इस पर वह गुस्से में तमतमा जाती हैं और फिर पैपराजी को जमकर खरी-खोटी सुना देती हैं। हालांकि, इस दौरान फोटोग्राफर उनसे माफी मांग लेता है।

यह भी पढ़ें : Laapataa Ladies Supreme Court: देश के न्यायधीश देखेंगे ‘लापता लेडीज’.. आमिर खान बीवी के साथ पहुंचे सुप्रीम कोर्ट.. जानें क्या कहा CJI चंद्रचूड़ ने..

तापसी पन्नू ने पैपराजी को लगाई फटकार

Taapsee Pannu Viral Video :  वीडियो में देखा जा सकता है कि तापसी पन्नू स्क्रीनिंग के बाद थिएटर से निकलकर अपनी कार की तरफ जा रही हैं। इस दौरान वह पैपराजी से कहती हैं, ‘आप चढ़िए (ज्यादा करीब मत आइए) मत, आप चढ़कर आएंगे, तो आप मुझे डरा रहे हैं।’ इसके बाद जैसे ही तापसी पन्नू अपनी कार की तरफ बढ़ती हैं, तो बाकी कैमरापर्सन उस फोटोग्राफर को एक्ट्रेस से माफी मांगने के लिए कहते हैं। फोटोग्राफर तापसी से तुरंत माफी मांग लेता है।

तापसी पन्नू का वीडियो हुआ वायरल

इसके बाद सभी फोटोग्राफर्स तापसी से कहते हैं कि मैम वो आपको सॉरी बोल रहा है। हालांकि, इस पर तापसी कोई रिएक्ट नहीं करती। वह अपनी कार में बैठकर पैपराजी को बाय बोलती हैं और वहां से रवाना हो जाती हैं। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : West Bengal Train Derail: एक बार फिर बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बे , मुख्य लाइन हुई पूरी तरह से अवरुद्ध, वीडियो आया सामने 

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’

Taapsee Pannu Viral Video :  बता दें कि 9 अगस्त, 2024 को तापसी पन्नू की ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ ओटीटी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। अब वह अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल खेल में’ नजर आएंगी, जिसका डायरेक्शन मुदस्सर अजीज ने किया है। वाणी कपूर, फरदीन खान, एमी विर्क भी फिल्म का हिस्सा हैं। ‘खेल खेल में’ 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *