Suresh Chandrakar prime accused in journalist Mukesh Chandrakar murder case arrested

Ankit
2 Min Read


Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case. Image Source File Photo

बीजापुर: Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। SIT टीम ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल SIT टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिले के पुलिस अधीक्षक बीजापुर खुद उसकी गिरफ्तारी पुष्टि की है। पुलिस ने 3 आरोपी दिनेश, रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।


Read More : Prashant Kishore Arrest: प्रशांत किशोर को पुलिस ने थप्पड़ मारकर किया गिरफ्तार, BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर कर रहे थे आमरण अनशन 

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 को शाम 7 बजे से घर से लापता थे। अगले दिन 2 जनवरी को उनके भाई युकेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस लगातार मुकेश का फोन ट्रेस कर रही थी। फोन बंद था, लेकिन लास्ट लोकेशन आसपास दिख रही थी। CCTV फुटेज भी खंगाले गए, जिसमें अंतिम बार मुकेश टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिखे। इधर, पत्रकारों ने भी अलग-अलग जगह पता किया। Gmail लोकेशन के जरिए लोकेशन ट्रेस की गई, जिसमें मुकेश की लास्ट लोकेशन बीजापुर के चट्टानपारा में दिखी। पुलिस ने इसी के आधार पर जांच की। शुक्रवार को तलाशी के दौरान रितेश चंद्राकर ​​​​​​का फार्म हाउस दिखा। यहां बैडमिंटन कोर्ट है। जब पत्रकार पुलिस के साथ लोकेशन पर पहुंचे, तो पुरानी सैप्टिक टैंक में कुछ नया कांक्रीट किया हुआ दिखा। इससे पत्रकारों को शक हुआ और इसे तोड़ा गया। इसके बाद मुकेश की लाश सैप्टिक टैंक से ही मिली।​​​​​​

Read More : Petrol Price Latest News in India: पेट्रोल 97 और डीजल 90 रुपए लीटर, सुबह-सुबह आई अच्छी खबर, जानिए आज कितना सस्ता हो गया ईंधन

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *