Sunil Pal Missing Update: लापता नहीं हुए थे हास्य कलाकार सुनील पाल, कहा – 'मैं सुरक्षित..', अब पुलिस करेगी पूछताछ

Ankit
2 Min Read


Sunil Pal Missing Update: मुंबई। हास्य कलाकार और अभिनेता सुनील पाल मंगलवार को एक शो के लिए मुंबई से बाहर जाने के बाद कई घंटों तक लापता रहे और फिर उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और बताया कि वह सुरक्षित हैं।  एक अधिकारी ने बताया कि पाल की गुमशुदगी कई घंटों तक रहस्य बनी रही क्योंकि उनका मोबाइल फोन भी बंद था, जिससे पुलिस के लिए उनका पता लगाना मुश्किल हो गया था।


Read more: Bigg Boss 18 Today Update: नेटफ्लिक्स के बाद अब बिग बॉस के घर का पारा हाई करेगी ये हसीना! होने जा रही वाइल्ड कार्ड इंट्री 

पत्नी ने कराई थी रिपोर्ट

अधिकारी ने बताया कि पाल की परेशान पत्नी ने मंगलवार शाम को सांताक्रूज पुलिस थाना जाकर पति का पता लगाने में मदद मांगी, क्योंकि उन्हें डर था कि उनके पति का अपहरण हो गया है। पुलिस और पाल के रिश्तेदारों ने तुरंत 49 वर्षीय हास्य कलाकार की तलाश शुरू की।

Read more: Hot Sexy Video: सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही Great Grand Masti की ये एक्ट्रेस, बैकलैस ड्रेस में दिखाया हुस्न का जलाव

पुलिस करेगी पूछताछ

अधिकारी ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में तब नया मोड़ आया जब पाल ने देर शाम खुद अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और बताया कि वह सुरक्षित हैं तथा मंगलवार देर रात या बुधवार तड़के घर लौट आएंगे। उन्होंने बताया कि चूंकि पाल ने अपने परिवार से संपर्क कर लिया है, इसलिए उनकी पत्नी ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अधिकारी ने कहा लेकिन पुलिस हास्य कलाकार के घर लौटने पर पूछताछ करेगी कि लापता होने की अवधि में वह कहां थे।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *