Stree 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'स्त्री 2' का जलवा बरकरार, बाहुबली को भी छोड़ा पीछे, किया 444 करोड़ से अधिक का कारोबार

Ankit
2 Min Read


Stree 2 Box Office Collection: हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी रखे हुए है। फिल्म ने अपने दूसरे बुधवार को मंगलवार की तुलना में न्यूनतम गिरावट दर्ज की है, जो इस बात का संकेत है कि फिल्म का वीकेंड 3 भी प्रभावशाली साबित हो सकता है।  छुट्टियों की लंबी श्रृंखला के बाद भी फिल्म का मजबूत पकड़ दिखाता है कि इसके प्रदर्शन में निरंतरता बनी हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अपनी पकड़ बनाई हुई है। वहीं रिलीज के 14वें दिन स्त्री 2 ने कन्नड़ फिल्म स्टार यश यानी हमारे रॉकी भाई की ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF-2) को भी धराशायी कर दिया है। इसका अंदाजा आप स्त्री 2 के 14वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के माध्यम से लगा सकते हैं।


Read More: Delhi BJP CM Face: क्या दिल्ली में सीएम फेस के लिए BJP का चेहरा होंगी स्मृ‍ति ईरानी? अटकलों पर दिया बड़ा बयान 

बता दें कि, दूसरे सप्ताह में भी फिल्म ने अपना जलवा बरकरार रखा।  शुक्रवार 19.30 करोड़, शनिवार 33.80 करोड़, रविवार 40.75 करोड़, सोमवार 20.20 करोड़, मंगलवार 12.25 करोड़, बुधवार 10.40 करोड़. कुल कलेक्शन: 444.50 करोड़ रुपये है। इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है और इसमें राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, और अपारशक्ति खुराना प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म की सफलता ने दर्शकों और आलोचकों दोनों का दिल जीत लिया है।

Stree 2 Box Office Collection: बता दें कि बाहुबली का भारत में लाइफटाइम कलेक्शन 421 करोड़ रुपये था।  इसी के साथ ‘स्त्री 2’ इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में 9वें स्थान पर पहुंच गई है। फिलहाल ‘स्त्री 2’ की कमाई की रफ्तार देखते हुए लग रहा है कि जल्द ही ये घरेलू बाजार में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *