Sonu Nigam DTU Concert: बाल-बाल बचे मशहूर सिंगर सोनू निगम.. डीटीयू के 'इंजीफेस्ट 2025' में फेंकी गई पत्थर और बोतलें, वीडियो वायरल

Ankit
3 Min Read


Sonu Nigam DTU Concert: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम के साथ एक कॉन्‍सर्ट के दौरान दुर्भाग्‍यपूर्ण घटना घटी। दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी के फेस्टिवल में उनके लाइव शो के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने मंच पर पत्थर और बोतलें फेंकी। यह घटना उस समय हुई जब सोनू निगम परफॉर्म कर रहे थे। गनिमत रही की उन्हें कोई चोट नहीं आई। माहौल को बिगड़ा देख सोनू निगम ने अपनी परफॉर्मेंस बीच में ही रोक दी। इस दौरान वहां करीब एक लाख से अधिक छात्र मौजूद थे।


Read More: Chhorii 2 Teaser Out: वो खौफ फिर से.. बेटी की तलाश में जी-जान लगाएगी नुसरत भरूचा, रोंगटे खड़े कर देगा ‘छोरी 2’ का टीजर

सोनू निगम ने छात्रों का गुस्सा शांत करवाने की कोशिश की

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू निगम ने भड़की छात्रों की भीड़ को शांत करवाने की कोश‍िश की। उन्‍होंने विनती करते हुए दर्शकों से कहा, ‘मैं आपके लिए आया हूं यहां पे, ताकि हम सब अच्छा समय बिता सकें। मैं आपसे यह नहीं कह रहा कि आप आनंद न लें, लेकिन कृपया ऐसा न करें।’ सोनू ने मंच से यह भी कहा कि उनकी टीम के सदस्य चोटिल हो रहे हैं। कॉन्‍सर्ट के एक वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि, शुरुआत में सोनू निगम की ओर भीड़ ने छोटी-मोटी चीजें फेंकी तो सिंगर ने कुछ नहीं कहा। वह वीडियो क्‍लिप में इस पर हंसते-मुस्‍कुराते नजर आए।

Read More: Kesari Chapter 2 Teaser Out: गोलियों की गड़गड़ाहट और मासूमों की चिखती-चिल्लाती आवाजें.. रोंगटे खड़े करने वाली कहानी ला रहे अक्षय कुमार

सोनू निगम ने घटना पर जताई चिंता 

सोनू निगम ने इस घटना को लेकर अपनी चिंता जताई और सुरक्षा के मामले में सुधार की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं कलाकारों और उनके फैंस के लिए खतरनाक हो सकती हैं और आयोजकों को इस पर गम्भीरता से विचार करना चाहिए। फिलहाल भीड़ क्‍यों भड़की, इसको लेकर कोई स्‍पष्‍ट जानकारी नहीं है। यह घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां लोग इस तरह की हिंसक घटनाओं की निंदा कर रहे हैं और कलाकारों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *