Singham Again Collection Day 1: अजय देवगन और करीना कपूर स्टारर ‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। फिल्म की कमाई से अजय देवगन और रोहित शेट्टी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। दरअसल, रिलीज के पहले ही दिन ‘सिंघम अगेन’ ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
रोहित शेट्टी ने जो सोचकर ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) को दिवाली पर रिलीज किया था, उनका वो तीर बिल्कुल निशाने पर लगा है। अजय देवगन की फिल्म पर मां लक्ष्मी ने धन की वर्षा कर दी है। रिलीज के पहले ही दिन ‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया है। पहले दिन रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स के पांचवे पार्ट ने पहले पार्ट का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। यानी खुद अजय देवगन ने अपना ही 10 साल पुराना रिकॉर्ड चूर-चूर कर दिया है।
Singham Again Collection Day 1: रोहित शेट्टी ने ‘सिंघम अगेन’ को बनाने के लिए 350 से 375 करोड़ का खर्चा किया है। देखा जाए, तो ये एक बड़े बजट की फिल्म है। सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ का शानदार बिजनेस कर लिया है। ‘सिंघम अगेन’ अजय देवगन की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। इससे पहले अजय की किसी भी फिल्म ने पहले दिन ये आंकड़ा नहीं छुआ है।
सिंघम अगेन ने तोड़ डाला ये बड़ा रिकॉर्ड
Singham Again Box Office Collection Day 1 साल 2014 में जब ‘सिंघम रिटर्न्स’ आई थी, तो इस फिल्म ने भी छप्परफाड़ कमाई कर सभी को खुश कर दिया था। ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी का ये दूसरा पार्ट था। इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 31.68 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। हालांकि ‘सिंघम अगेन’ ने अब इसका रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है। अजय की कॉप फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट ‘सिंघम अगेन’ पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
साल 2011 में हुई थी सिंघम फ्रेंचाइजी की शुरुआत
Singham Again Box Office Collection Day 1 रोहित शेट्टी ने साल 2011 में सिंघम फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट ‘सिंघम’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज किया था। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8.94 करोड़ का बिजनेस किया था। हालांकि ये फिल्म हिट थी, इस पिक्चर के बाद रोहित शेट्टी ने इसे एक बड़ा रूप देते हुए कॉप यूनिवर्स पर काम शुरू किया। अजय देवगन के लिए तो ‘सिंघम अगेन’ किसी बड़ी खुशी से कम नहीं है। उम्मीद है कि उनकी ये फिल्म छप्परफाड़ कमाई करेगी।
read more: पुलिस वालों की ईंट पत्थर और डंडे से पिटाई, बेखौफ बदमाशों ने दरोगा की वर्दी फाड़ी…वीडियो वायरल
read more: Korba Suicide : पारिवारिक विवाद में व्यक्ति ने खाया जहर | इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत