Sikandar ka Muqaddar Trailer: तमन्ना भाटिया की फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' का ट्रेलर हुआ रिलीज, 29 नवंबर को होगी रिलीज

Ankit
2 Min Read


मुंबई : Sikandar ka Muqaddar Trailer: नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में तमन्ना भाटिया, जिमी शेरगिल और अविनाश तिवारी जैसे शानदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 29 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी और दर्शकों के बीच काफी उत्साह पैदा कर रही है। ट्रेलर में तमन्ना भाटिया का दमदार किरदार दिखाया गया है, जो कहानी में खास मोड़ लाता है। वहीं, जिमी शेरगिल और अविनाश तिवारी की अदाकारी ने भी कहानी को मजबूती दी है। फिल्म एक्शन और ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण है और इसकी कहानी दर्शकों को बांधे रखने का वादा करती है।


यह भी पढ़ें : Sharvari Wagh Hot Pics : Sharvari Wagh ने जिम में बहाया जमकर पसीना, शेयर की मोटिवेशनल तस्वीरें 

29 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म

Sikandar ka Muqaddar Trailer:  ‘सिकंदर का मुकद्दर’ में तमन्ना भाटिया और जिमी शेरगिल की जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आएगी, जिसे लेकर उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं। फिल्म का ट्रेलर जारी होने के साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। ट्रेलर में फिल्म के डायलॉग्स और एक्टिंग ने दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ा दी हैं। अब देखना यह है कि 29 नवंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *