मुंबई : Sidharth Chaturvedi On Yodha : अभिनेता सिद्धार्थ चतुर्वेदी अपनी आगामी फिल्म ‘युध्रा’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म बहुत जल्द बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ का एक अलग रूप देखने को मिलेगा। अपनी आने वाली इस फिल्म के बारे में सिद्धार्थ चतुर्वेदी बहुत साड़ी बातों का खुलासा किया है। सिद्धांत चतुर्वेदी कहते हैं, “चीजों में समय लगता है और मुझे लगता है कि मेरे जीवन में जो कुछ भी हुआ वह सही समय पर हुआ। हर अभिनेता जीवन में एक्शन फिल्में करने का सपना देखता है क्योंकि हम बचपन से ही एक्शन देखते हैं। और अब एक्शन फिल्म करने का सपना पूरा हो रहा है… मैंने ‘गली बॉय’ के बाद यह फिल्म साइन की थी लेकिन हमें महामारी के कारण इंतजार करना पड़ा। लोग फिल्म का आनंद लेंगे, मैं इसकी गारंटी देता हूं। यह सबके लिए एक फिल्म है। फिल्म में कहानी है, रोमांस सब कुछ है। इसमें कुछ मानदंडों को तोड़ा गया है। हमने फिल्म में सामान्य मानदंडों और लक्षणों को तोड़ा है और फिल्म में एक्शन को दो पायदान ऊपर ले गए हैं। साउंड डिज़ाइन भी फिल्म में सर्वश्रेष्ठ में से एक है…”
Sidharth Chaturvedi On Yodha : बता दें कि, फिल्म का निर्देशन रवि उदयवार ने किया है। ‘युध्रा’ एक्शन फिल्म है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर लगता है कि इसमें काफी धमाकेदार एक्शन देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोविड के चलते यह फिल्म पोस्टपोन हो गई थी और अब इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। दिलम 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें : Datia Latest News : दतिया में एक और हादसा..भर भराकर गिरा 2 मंजिला मकान, सामने आया वीडियो
#WATCH | On his upcoming film ‘Yudhra’, actor Siddhant Chaturvedi says, “Things take time and I think everything which happened in my life happened at the right time. Every actor dreams of doing action films in life because we see action since childhood. And now the dream to do… pic.twitter.com/McEaL01mUt
— ANI (@ANI) September 13, 2024