शहनाज़ गिल की नई फिल्म एक कुड़ी की शूटिंग जारी, Shehnaaz Gill Latest Update: Shooting of Shehnaaz Gill’s new film Ek Kudi continues
Edited By
:
Dr.Anil Shukla
Modified Date:
April 12, 2025 / 07:34 PM IST
,
Published Date:
April 12, 2025 7:28 pm IST
1/10
शेहनाज़ गिल एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और गायिका हैं। उन्होंने कई संगीत वीडियो और फिल्मों में भी काम किया है।
2/10
शहनाज़ गिल अपनी सुंदरता और आकर्षक व्यक्तित्व के वजह से लोगों के बीच काफी मसहुर है। बात शहनाज़ की अभिनय की करें तो उनका अभिनय काफी हद तक पसंद किया जाता है।
3/10
शहनाज़ गिल के टीवी करियर की शुरुआत 2015 में अपने मॉडलिंग और संगीत वीडियो “शिव दी किताब” के साथ की।
4/10
2017 में, उन्होंने पंजाबी फिल्म “सत श्री अकाल इंग्लैंड” में एक अभिनेत्री के रूप में अपनी शुरुआत की।
5/10
2019 में, उन्होंने बिग बॉस 13 में एक सेलिब्रिटी प्रतिभागी के रूप में भाग लिया। जहां शहनाज़ काफी पापुलर हुईं।
6/10
शहनाज़ गिल का करियर बिग बॉस 13 में आने के बाद बदल गया। इस शो में उनकी लोकप्रियता के कारण उन्हें कई फिल्म और टेलीविजन प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका मिला।
7/10
शहनाज़ गिल का करियर बिग बॉस 13 में आने के बाद बदल गया। इस शो में उनकी लोकप्रियता के कारण उन्हें कई फिल्म और टेलीविजन प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका मिला।
8/10
इन दिनों शहनाज गिल अपनी नई पंजाबी फिल्म इक कुड़ी की शूटिंग में व्यस्त हैं। आए दिन शहनाज गिल इस फिल्म के सेट की तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर करती दिख जाती हैं।
9/10
इस फिल्म के जरिए शहनाज बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म को अमरजीत सिंह सरोन डायरेक्ट कर रहे हैं।
10/10
रिपोर्ट्स के मुताबिक शहनाज गिल की फिल्म इक कुड़ी 13 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Web Title: Shehnaaz Gill Latest Update: Shooting of Shehnaaz Gill’s new film Ek Kudi continues, will be released in theaters soon….