Shama Sikander Yoga Video: बॉडी फिट ड्रेस में शमा सिकंदर ने किया योगा, वीडियो शेयर कर कही ये बात

Ankit
2 Min Read


मुंबई : Shama Sikander Yoga Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस शमा सिकंदर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए हॉट फोटो वीडियो शेयर करते रहती है। फैंस भी शमा की तस्वीरों और वीडियो पर जमकर अपना प्यार लुटाते हैं। हाल ली में शमा सिकंदर में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक हॉट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शमा योगा करते हुए नजर आ रही है।


यह भी पढ़ें : Wi-Fi Facility: छत्तीसगढ़ में इस जिले के अंतिम ग्राम पंचायत तक पहुंचेगी वाई-फाई की सुविधा, विधानसभा अध्यक्ष ने दिए निर्देश 

शमा ने शेयर किया हॉट योगा वीडियो

Shama Sikander Yoga Video: इस वीडियो में शमा ने ग्रे कलर के टाइट्स और स्पोर्ट ब्रा पहनी हुई है। इस वीडियो में शमा विभिन्न योग आसनों को करते हुए नजर आ रही हैं, और उनके खुले बाल वीडियो में और भी आकर्षक लग रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए शमा ने कैप्शन में लिखा, “हर सांस, हर स्ट्रेच, और हर शांति के पल को महसूस कर रही हूं।योग मेरे लिए उस प्यार को मान्यता देने का तरीका है, जिसकी मैं हकदार हूं-अंदर और बाहर।” उनकी यह प्रेरणादायक पोस्ट उनके फैंस को मोटिवेट कर रही है और योग के प्रति जागरूकता बढ़ा रही है।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *