Shahid Kapoor Kareena Kapoor Relationship: ‘हम एक-दूसरे से मिलते रहते हैं’ / Image Source: IIFA Instagram
जयपुर: Shahid Kapoor Kareena Kapoor Relationship बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर ने यहां एक कार्यक्रम में करीना कपूर खान के साथ मंच साझा करने के बाद कहा, ‘‘यह कोई नयी बात नहीं है, हम एक-दूसरे से मिलते रहते हैं।’’ अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) के 25वें संस्करण के आयोजन पर शनिवार रात शाहिद से उनकी पूर्व सह-कलाकार करीना से साथ फोटो खिंचवाने को कहा गया।
Read More: FIR Against Raja Bhaiya: बढ़ सकती है विधायक राजा भैया की मुश्किलें, पत्नी ने दर्ज करवाई FIR, जानें क्या है मामला
Shahid Kapoor Kareena Kapoor Relationship अभिनेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे लिए, यह कोई नयी बात नहीं है…आज मंच पर मिले और हम लोग इधर-उधर मिलते रहते हैं, लेकिन हमारे लिए यह बिलकुल सामान्य बात है…अगर लोगों को अच्छा लगता है, तो यह अच्छा है।’’ शाहिद और करीना शनिवार को आईफा के लिए प्रेस वार्ता में शामिल हुए, जिससे सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के एक वर्ग में काफी चर्चा रही और उन्होंने इसे 2007 की हिट फिल्म ‘जब वी मेट’ के आदित्य और गीत का पुनर्मिलन बताया।
Read More: EOW Action in Sidhi : एक बार फिर EOW की बड़ी कार्रवाई, इस जिले में की छापेमार कार्रवाई, जानें किस मामले में लिया गया एक्शन
पपराजी ने दोनों को एक-दूसरे से गले मिलते और बाद में बातचीत करते हुए भी कैमरे में कैद किया। ‘36 चाइना टाउन’, ‘चुप चुप के’ और ‘फिदा’ जैसी फिल्मों में साथ काम करने वाले शाहिद और करीना 2000 के दशक की शुरुआत में कई साल तक ‘डेटिंग’ करते रहे लेकिन 2007 में दोनों अलग हो गए। बाद में उन्होंने 2016 में आई ‘उड़ता पंजाब’ में अभिनय किया।
Read More: ICC Champions Trophy IND Vs NZ Final Live: दुबई में चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल… भारत में हवन-पूजन, टीम इंडिया की जीत के लिए देशभर में दिखा अनूठा अंदाज
क्या शाहिद कपूर और करीना कपूर खान के बीच कोई नई मुलाकात हुई है?
नहीं, शाहिद और करीना की मुलाकात कोई नई बात नहीं है। वे अक्सर मिलते रहते हैं, जैसा कि शाहिद ने आईफा के आयोजन पर कहा।
शाहिद और करीना का पुनर्मिलन सोशल मीडिया पर क्यों चर्चा का विषय बना?
क्योंकि दोनों ने एक साथ मंच पर समय बिताया और कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने इसे उनकी फिल्म ‘जब वी मेट’ के आदित्य और गीत का पुनर्मिलन बताया।
क्या शाहिद और करीना ने कभी साथ में काम किया है?
हां, शाहिद और करीना ने ‘36 चाइना टाउन’, ‘चुप चुप के’, और ‘फिदा’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है।
क्या शाहिद और करीना ने डेटिंग की थी?
हां, शाहिद और करीना 2000 के दशक की शुरुआत में कुछ सालों तक डेटिंग कर रहे थे, लेकिन 2007 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
क्या शाहिद और करीना ने फिर से एक साथ काम किया है?
हां, दोनों ने 2016 में आई फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में एक साथ काम किया था।