सितंबर महीने में मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज.. ओटीटी पर रिलीज होंगी एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज
Edited By :
Bhavna Sahu
Modified Date: September 5, 2024 / 08:34 AM IST,
Published Date : September 4, 2024/7:16 pm IST
1/8
September OTT Releases: सितंबर का महीना शुरू हो गया है। हर नए महीने की शुरुआत होने के साथ-साथ लोगों को बेसर्बी से नई फिल्मों और वेब सीरीज का इंतजार रहता है। ऐसे में आज हम आपको इस महीने ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं।
2/8
‘कुड़ी हरियाणे वल दी’: सोनम बाजवा और एमी विर्क की इस पंजाबी फिल्म को आप 5 सितंबर को चौपाल ओटीटी पर देख सकते हैं। इसमें एमी विर्क और सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आएंगे।
3/8
‘विस्फोट’: फरदीन खान और रितेश देशमुख की मूवी ‘विस्फोट’ 6 सितंबर से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने वाली है। ‘विस्फोट’ एक क्राइम-थ्रिलर है, जो धोखे और गलत ऑप्शन चुनने के खतरनाक नतीजों को दिखाती है।
4/8
‘किल’: 2024 की सबसे खूंखार फिल्म किल अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 6 सितंबर से स्ट्रीम करेगी। ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी।
5/8
‘कॉल मी बे’: ये वेब सीरीज 6 सितंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसमें अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आएंगी।
6/8
‘पावी केयरटेकर’: पावी केयरटेकर एक मलयालम सीरीज है, जिसे विनीत कुमार द्वारा निर्देशित किया गया है। ये एक मनोरंजक पारिवारिक कॉमेडी है, जिसमें दिलीप मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज को आप 6 सितंबर से मनोरमा मैक्स ओटीटी पर देख सकते हैं।
7/8
‘वास्को दा गामा’: ये फिल्म अहा ओटीटी पर 6 सितंबर से ये स्ट्रीम करेगी जो एक कॉमेडी फिल्म है, जिसे आप तमिल में देख सकते हैं।
8/8
‘थलावन’: इस मलयालम फिल्म को आप सोनी लिव पर 10 सितंबर से एंजॉय कर सकते हैं। ये क्राइम-थ्रिलर फिल्म है।
Web Title: These films and web series will be released on OTT in the month of September